scorecardresearch
 

जब दूसरी पत्नी हेलेन को घर लेकर आए सलीम खान, सलमान-अरबाज से क्या कहा?

अरबाज खान ने अपने पिता और दूसरी मां हेलेन के बारे में एक ने इंटरव्यू में बात की. एक्टर बताते हैं कि पिता ने हेलेन से मिलवाने से पहले उन्हें और उनके बहन-भाइयों से कहा था कि वो हेलेन को भी अपनी मां की तरह इज्जत दें. इसके अलावा सलीम ने बच्चों से कहा था कि हेलेन उनकी जिंदगी का हिस्सा हैं और यही सच्चाई है.

Advertisement
X
सलमा खान, सलीम खान, हेलेन
सलमा खान, सलीम खान, हेलेन

अरबाज खान बॉलीवुड के सबसे फेमस परिवार से आते हैं. उनके भाई सलमान खान बॉलीवुड के ए-लिस्ट एक्टर हैं, तो वहीं उनके पिता सलीम खान 70-80 के समय में फिल्म इंडस्ट्री के फेमस स्क्रीनराइटर हुआ करते थे. अरबाज हमेशा से ही लाइमलाइट में रहे हैं. उनकी अपनी शादी और तलाक के साथ-साथ एक्ट्रेस हेलेन संग उनके रिश्ते की चर्चा कई बार हुई है. अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अरबाज ने बताया है कि पिता सलीम खान ने अपनी दूसरी पत्नी हेलेन से मिलवाते वक्त अपने सभी बच्चों से क्या कहा था.

सलीम ने बच्चों से कही थी ये बात

सलीम खान ने अरबाज की मां सुशीला चरक उर्फ सलमा खान से 1964 में पहली शादी थी. इस शादी से उन्हें तीन बेटे- सलमान, अरबाज और सोहेल और एक बेटी अलवीरा खान हुए. इसके बाद 1980 में उन्होंने हेलेन से दूसरी शादी की. दोनों के पास एक बेटी- अर्पिता खान शर्मा है. अरबाज बताते हैं कि पिता ने हेलेन से मिलवाने से पहले उन्हें और उनके बहन-भाइयों से कहा था कि वो हेलेन को भी अपनी मां की तरह इज्जत दें.

ई टाइम्स से बातचीत में अरबाज खान कहते हैं, 'हम लंबे समय से साथ रहे हैं और हेलेन आंटी के बेहद करीब हैं. असल में हमें हेलेन आंटी के साथ इतना समय हो गया है फिर भी हम उन्हें हेलेन आंटी ही कहते हैं, क्योंकि हमारा रिश्ता ऐसा ही है. लेकिन जाहिर है कि वो हमारी मां हैं. अब वो हमारी जिंदगी का बड़ा हिस्सा हैं और जब ये सब शुरू हुआ तो हम बहुत छोटे थे. तो हमारे पेरेंट्स की जिंदगी में जो भी ड्रामा हुआ हो, हमें उससे दूर रखा गया था.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन जल्द ही हमें समझ आ गया था कि उन्हें हमारे परिवार में लाया जा रहा है. और हमारे पिता ने हमसे बस एक ही बात कही थी कि देखो, मुझे पता है कि तुम लोग अपनी मां की साइड हो. तुम अपनी मां से दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार करते हो. तुम लोग शायद उसे (हेलेन) कभी इतना प्यार ना करो. लेकिन एक चीज जिसकी उम्मीद मैं तुमसे रखता हूं वो है इज्जत. उसे भी उतनी ही इज्जत दो, क्योंकि तुम्हें इस बात को अपनाना होगा कि वो मेरी जिंदगी का हिस्सा है.और अगर तुम्हारे मन में मेरे लिए कोई प्यार और सम्मान है तो तुम मानोगे कि यही सच्चाई है.'

पिछले महीने अरबाज खान के चैट शो The Invincibles पर सलीम खान आए थे. यहां उन्होंने सुशीला चरक संग अपनी लव स्टोरी और हेलेन संग रिश्ते और काम को लेकर बात की थी. सलीम खान का इंटरव्यू सुर्खियों में छाया रहा था.

 

Advertisement
Advertisement