
भारतीय क्रिकेट के किंग विराट कोहली ने 12 मई को पूरे देश को उस वक्त चौंका दिया, जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. इस खबर के आने के देश के करोड़ों फैंस का दिल टूट गया. हर क्षेत्र के लोगों ने विराट कोहली के इस फैसले पर अपना-अपना रिएक्शन दिया. इस बीच अनिल कपूर ने भी विराट कोहली के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया और 11 साल पुराना किस्सा शेयर किया. उनके इस किस्से से विराट और अनुष्का शर्मा जुड़ा एक राज भी सभी के सामने आ गया.
दरअसल एक्टर अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट कोहली के रिटायरमेंट से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने 'दिल धड़कने दो' की शूटिंग के दौरान अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए एक नोट लिखा. जिसमें उन्होंने लिखा कि 'हम 11 साल पहले एक क्रूज पर मिले थे. जब अनुष्का 'दिल धड़कने दो' की शूटिंग कर रही थीं.'

विराट की जमकर तारीफ की
एक्टर अनिल कपूर ने अपनी इंस्टग्राम पोस्ट में विराट कोहली की जमकर तारीफ की. उन्होंने विराट कोहली की गर्मजोशी, विनम्र और जमीन से जुड़े नेचर की तारीफ करते हुए लिखा कि उन्होंने उन पर गहरा प्रभाव छोड़ा हैं. अनिल ने लिखा कि वह पहली मुलाकात के बाद से ही उनकी दूर से तारीफ करते रहे हैं. आपका अनुशासन, जुनून और मैदान पर अपनी अविश्वसनीय उपलब्धियों के जरिए आपने हमें खुशी और गर्व दिया हैं.
दोबारा मुलाकात नहीं हुई- अनिल कपूर
अनिल कपूर ने आगे लिखा कि भले ही इसके बाद विराट कोहली से उनकी दोबारा मुलाकात नहीं हो, लेकिन वह उनका हमेशा हौसला बढ़ाते रहे हैं. अनिल कपूर ने कहा कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से जरूर संन्यास ले लिया है लेकिन वह लोगों के दिलों से कभी संन्यास नहीं ले सकते.
विराट कोहली का टेस्ट करियर
विराट कोहली ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की थी. विराट कोहली का टेस्ट करियर कुल 14 साल का रहा, जिसमें उन्होंने 123 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में 30 शतकों के साथ 9230 रन बनाए. 36 साल के विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे.