scorecardresearch
 

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding: ब्लैक गाउन में ईशा, अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका का सिंपल लुक, जश्न में डूबा बॉलीवुड

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन जामनगर में हो रहा है. दूसरे दिन दिलजीत दोसांझ ने परफॉर्म किया. अपने गानों से समा बांधा. बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा इंटरनेशनल हस्तियां भी इसमें शामिल होने को लेकर एक्साइटेड नजर आए.

Advertisement
X
ईशा अंबानी, श्लोका मेहता
ईशा अंबानी, श्लोका मेहता

गुजरात का जामनगर (Jamnagar) जश्न में डूबा नजर आ रहा है. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग बैश जो वहां हो रहा है. इस सेलिब्रेशन में सिर्फ बॉलीवुड सेलेब्स ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल हस्तियां भी पहुंची हुई हैं. ये जश्न 1 मार्च से 3 मार्च तक चलने वाला है. इसमें शामिल होने के लिए मार्क जुकरबर्ग से लेकर आनंद महिंद्रा तक पहुंचे हैं. मुकेश अंबानी के इंविटेशन पर जामनगर में पहुंचने वालों की तादाद करीब 1000 बताई जा रही है.

ईशा के लुक ने लूटी लाइमलाइट
ईशा अंबानी ने जश्न के दूसरे दिन ब्लैक गाउन पहना. ये लुई वुतॉ का बना था. फ्रंट से फिश कट ब्लाउज और उसपर थाई हाई स्लिट स्कर्ट थी. ऊपर से नेट में गाउन था जो कि फिश कट था. खुले बाल, न्यूड मेकअप, लिपस्टिक और पर्ल जूलरी से ईशा ने लुक कम्प्लीट किया हुआ था. कमर पर बेल्ट थी जो लुक में चार चांद लगा रही थी. फोटोशूट के लिए ईशा ने फ्लावर बैकग्राउंड चुना था.  

श्लोका-आकाश का फोटोशूट
जश्न के दूसरे दिन की थीम जंगल बेस्ड थी. इस दौरान हर कोई वाइडलाइफ से प्रेरित आउटफिट पहने नजर आया. अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता ने ब्राउन पैंट्स और ब्लू क्रॉप टॉप टीमअप किया, जिसपर ग्रीन और ऑफ व्हाइट थ्रेड से फ्लावर बने थे. बैकग्राउंड में जंगल थीम रखी. गोल्डन सनग्लासेस पहनकर पोज दिए. इसके अलावा आकाश अंबानी ने व्हाइट शर्ट और जंगल थीम बेस्ड हाफ स्लीव्स जैकेट पहनी थी. ब्लैक सनग्लासेस टीमअप करते हुए अपना लुक कम्प्लीट किया था. अनंत-राधिका के प्री वेडिंग के दूसरे दिन हर कोई जश्न में डूबा ही नजर आया. फैन्स श्लोका की क्यूट स्माइल और सादगी पर फिदा दिखे. 

शाम में साढ़े 7 बजे से Mela Rouge At the Medows था. इसका ड्रेस कोड डैजलिंग देसी रोमांस था. इसमें कॉफी कप रीडर्स, टैरो कार्ड रीडर्स, मेहंदी आर्टिस्ट्स, मग एंड ग्लिटर स्टेशन और न जाने कितने काउंटर्स बने थे, जहां सभी लोग जाकर अपना मनोरंजन कर सकते थे. 

Advertisement

2 मार्च के फंक्शन रहे कुछ इस तरह
सोशल मीडिया पर अनंत-राधिका के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की सारी डिटेल्स सामने आईं. सुबह साढ़े 10 बजे से फंक्शन की शुरुआत हुई. वंतारा रेस्क्यू सेंटर के आसपास सभी लोग मौजूद रहे. इसके लिए ड्रेस कोड 'जंगल फीवर' थी. हर कोई जंगल थीम बेस्ड आउटफिट में नजर आया. इस दौरान हर्षदीप कौर और जावेद अली ने परफॉर्म किया. होटल से ये वेन्यू आधे घंटे की दूरी पर था तो ऐसे में सभी गेस्ट्स से अपील की गई थी कि वो समय से होटल से निकलकर डेस्टिनेशन पर पहुंचें. ये 3 बजे तक चला. 

रात साढ़े 8 बजे करीब डेविड ब्लैन का मैजिकल शो हुआ, जिसे सभी ने काफी एन्जॉय किया. फिर साढ़े 10 बजे के बाद संगीत नाइट रही. गरबा हुआ और फिर दिलजीत दोसांझ परफॉर्म करने के लिए स्टेड पर आए. अपने गानों से समा बांधा. 

सेलिब्रेशन डिटेल्स
सेलिब्रेशन डिटेल्स

रणवीर का स्वैग देख खुश हुए फैन्स
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के दूसरे दिन रणवीर सिंह ने कुछ अद्भुत पहना. जंगल थीम शर्ट के साथ बेसिक व्हाइट पैंट्स को टिमअप किया. सनग्लासेस, मस्टर्ड मैचिंग हैट और व्हाइट शूज के साथ लुक कम्प्लीट किया. गले में डायमंड पेंडेंट पहना जो लुक में चार चांद लगा रहा था. फैन्स इनका स्वैग देख काफी इंप्रेस नजर आए. एक फैन ने कॉमेंट किया- बाबा का टशन सबसे जबरदस्त है. एक और फैन ने लिखा- ये कुछ अलग ही पहनते हैं. कमाल के दिख रहे हो आप रणवीर.

Advertisement

वहीं दीपिका पादुकोण ने अपने लुक को काफी सिंपल रखा. ऑफ व्हाइट टॉप, पैंट्स और ब्लेजर के साथ बालों को खुला रखा और हील्स कैरी करते हुए लुक कम्प्लीट किया. ईयररिंग्स और ब्लैक सनग्लासेस इनके लुक में चार चांद लगा रहे थे. फैन्स एक्ट्रेस का बेबी बंप देख खुश थे. 

ईशा का दूसरे दिन का लुक वायरल
ईशा अंबानी ने शेनैल का गाउन पहना है. बच्चों संग फोटोशूट भी कराया है. गोद में बेटी को लिए ईशा नजर आ रही हैं. दूसरी ओर बेटा कृष्णा बैठा है. नन्ही परी आदिया ने ब्लैक ड्रेस पहनी है जो मां ईशा के साथ मैचिंग है. वहीं, बेटे ने ब्लैक सूट पहना है. मां का हाथ थामे वो नजर आ रहा है. फैन्स दोनों की क्यूट स्माइल पर फिदा हो रहे हैं. 

ईशा अंबानी की स्पीच वायरल
भाई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में ईशा अंबानी ने स्पीच दी. उन्होंने कहा- हम सभी लोग यहां एक साथ आए हैं, मेरे भाई अनंत और होने वाली बहू राधिका के प्री वेडिंग का जश्न मनाने. मैं इस मोमेंट पर सिंगर शिबानी दांडेकर का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने अपनी इतनी अच्छी और मंत्रमुग्ध करने वाली आवाज से हम सभी का मनोरंजन किया. आपकी आवाज ने आज के जश्न में चार चांद लगा दिए हैं. आप काफी टैलेंटेड हैं. आप सभी लोग यहां आए, उसके लिए मैं शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. जामनगर जश्न के माहौल में डूबा हुआ है. आप लोगों को नहीं पता था कि किस तरह का इंतजाम यहां आप लोगों को मिलने वाला है, आप लोगों ने हम पर विश्वास रखा, उसके लिए मैं शुक्रिया कहना चाहती हूं. हमारे साथ सेलिब्रेट करने आने के लिए आप सभी का धन्यवाद. जामनगर मेरे और पूरे अंबानी परिवार के लिए काफी स्पेशल है. 

Advertisement

जामनगर पहुंचे दिलजीत
सेलिब्रेशन का आज दूसरा दिन है. इसमें परफॉर्म करने के लिए दिलजीत दोसांझ पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर-सिंगर व्हाइट कुर्ता पायजामा में नजर आ रहे हैं. प्राइवेट जेट से इन्होंने जामनगर में लैंड किया है. फैन्स खुश हैं कि अनंत और राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन काफी जोरदार और धमाकेदार हो रहा है. 

Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding: अनंत को अंबानी परिवार ने दिया आशीर्वाद, बॉलीवुड समेत जश्न में शामिल हुईं पॉप सिंगर रिहाना

Anant Ambani Radhika Merchant Pre Wedding: रिहाना संग झूमा बॉलीवुड, अंबानी की स्पीच ने किया इमोशनल, जामनगर में जश्न जारी

रिहाना ने किया था परफॉर्म
डे 1 पर हॉलीवुड सिंगर रिहाना ने परफॉर्म किया था. हर कोई उनके गानों पर बस झूमता ही नजर आया. प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण से लेकर करीना कपूर खान, नताशा पूनावाला, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, रिया कपूर, सोनम कपूर, जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर, हर कोई रिहाना के रंग में रंगा दिख रहा था. अनंत अंबानी ने स्पीच दी. पापा मुकेश और मां नीता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्होंने किस तरह इस सेलिब्रेशन को सक्सेसफुल करने के लिए 18-19 घंटे काम किया. बहन ईशा और भाई आकाश को थैंक्यू कहा. अनंत की स्पीच सुनकर मुकेश अंबानी काफी इमोशनल होते नजर आए. 

Advertisement

Video: 4 महीनों से दिन में 18 घंटे काम कर रहीं नीता अंबानी, बेटे अनंत ने कहा शुक्रिया

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement