बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की दुनिया दीवानी है. अमिताभ उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं जिनकी आवाज से लेकर लुक्स तक कॉपी किए जाते हैं. एक्टर की स्टाइल औरों से जुदा रही है. उनका रुतबा ही अलग नजर आता है. आज भी करीब 80 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन बेहद कूल हैं और यही वजह है कि वे यूथ के लिए भी किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं. एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है जिसमें वे बेहद कूल नजर आ रहे हैं. उन्होंने सनग्लासेस भी लगा रखे हैं. इससे जुड़ा एक किस्सा भी एक्टर ने शेयर किया है.
अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है जिसमें वे ब्लू शर्ट में हैं. एक्टर ने सन ग्लासेज भी लगा रखे हैं और अपने टशन में नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा कि- वो भी क्या दिन थे. जब इस तरह से ग्लासेज पहनना पब्लिक प्लेस पर और पब्लिक कार्यक्रम पर बहुत अच्छा नहीं माना जाता था. मगर मुझे ये पहनना पसंद था और मैं अक्सर पहनता रहता था. सभी को ऐसा लगता था कि जैसे मैंने अपनी आंखों की रोशनी खो दी है. बिग बी द्वारा फोटो शेयर करने के बाद से ही फैंस उनके कूल लुक की खूब प्रशंसा कर रहे हैं. एक्टर रणवीर सिंह ने भी किंग के क्राउन का साइन कमेंट में डाला है. बता दें कि अमिताभ बच्चन ने कुछ समय पहले ही अपने आंखों का इलाज भी कराया है. इससे जुड़ी पोस्ट्स बिग बी ने शेयर की थी और हेल्थ अपडेट दिए थे.
बिग बी ने शेयर की थी पहले लाइव कंसर्ट की फोटो
इससे पहले भी अमिताभ बच्चन ने एक ऐसी ही फोटो शेयर की थी जिसमें वे कैजुअल लुक में थे. उन्होंने सन ग्लासेज लगा रखे थे. इसके अलावा एक्टर ने अपनी पहली लाइव परफॉर्मेंस की फोटो भी शेयर की थी और पुरानी यादों में गुम नजर आए थे. बता दें कि बिग बी इन दिनों अपने बेटे अभिषेक बच्चन की तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे हैं. अभिषेक बच्चन की पिछली कुछ फिल्मों में एक्टर की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ की जा रही है और इस बात से बिग बी काफी खुश हैं.