साउथ सिनेमा के जाने माने एक्टर विवेक का 59 साल की उम्र में निधन हो गया है. तमिल फिल्मों में नजर आने वाले विवेक के दुनिया छोड़ जाने से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. फिल्म इंडस्ट्री के सितारे एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विवेक की मौत पर शोक जताया है.
पीएम मोदी ने जताया दुख
मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''जाने माने एक्टर विवेक के यूं चले जाने से कई लोगों को दुख पहुंचा है. उनकी कॉमिक टाइमिंग और बढ़िया डायलॉग्स ने दर्शकों का मनोरंजन किया था. उनकी फिल्मों और उनकी जिंदगी, दोनों में ही उन्होंने समाज और पर्यावरण को लेकर चिंता जताई थी, जिस पर लोगों का ध्यान गया. उनके परिवार, दोस्तों और चाहनेवालों को मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.''
The untimely demise of noted actor Vivek has left many saddened. His comic timing and intelligent dialogues entertained people. Both in his films and his life, his concern for the environment and society shone through. Condolences to his family, friends and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 17, 2021
कमल हासन ने बताया इंडस्ट्री का नुकसान
मोदी के अलावा सुपरस्टार कमल हासन ने भी ट्वीट कर विवेक को याद किया है. कमल लिखते हैं, ''विवेक एक ऐसे इंसान थे, जो महज एक एक्टर नहीं थे बल्कि समाज को अपने काम के जरिए कुछ लौटाना भी चाहते थे. वह इसके लिए एक्टिव होकर काम भी कर रहे थे. उनका जाना तमिल इंडस्ट्री के लिए शोकनीय है.''
நடிகனின் கடமை நடிப்பதோடு முடிந்தது என்று இருந்துவிடாமல் தனக்குச் செய்த சமூகத்துக்கு தானும் ஏதேனும் செய்ய விரும்பியவர், செய்தவர் நண்பர் விவேக். மேதகு கலாமின் இளவலாக, பசுமைக் காவலராக வலம் வந்த விவேக்கின் மரணம் தமிழ்ச் சமூகத்திற்கு ஏற்பட்ட பேரிழப்பு.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) April 17, 2021
सुपरस्टार रजनीकांत, एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, एक्टर प्रकाश राज और सिंगिंग माइस्ट्रो ए आर रहमान ने भी विवेक को श्रद्धांजलि दी है. रजनीकांत ने ट्वीट किया, ''चिन्ना कलईवनार, सोशल एक्टिविस्ट, मेरे प्यारे दोस्त विवेक की मौत की खबर ने मुझे गहरा दुख पहुंचाया है. उनके साथ शिवाजी फिल्म की शूटिंग के समय के दिनों को कभी नहीं भूल सकता. संवेदना.''
நண்பர் @Actor_Vivek அவர்கள் விரைவில் குணமடைய எல்லாம் வல்ல இறைவனை வேண்டிக் கொள்கிறேன்.
— Rajinikanth (@rajinikanth) April 16, 2021
विवेक को 16 अप्रैल को आया था हार्ट अटैक
बता दें कि एक्टर विवेक को 16 अप्रैल को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उन्हें डॉक्टर्स से ECMO ट्रीटमेंट मिल रहा था. वह ICU में डॉक्टर्स की निगरानी में थे. हालांकि 17 अप्रैल सुबह 4.45 बजे उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
15 अप्रैल को विवेक ने कोविड वैक्सीन का पहला डोज भी लिया था, जिसके बाद उन्होंने मीडिया से मुलाकात की थी और उन्होंने कोविड वैक्सीन लगवाने की जरूरत के बारे में बताया था.
तमिल सिनेमा में काम करने वाले विवेक एक्टर के साथ-साथ कॉमेडियन भी थे. उन्होंने रजनीकांत, कमल हासन, अजित, विजय, माधवन और विक्रम संग काम किया था. माधवन की फिल्म रन उनके लिए सबसे बड़ा ब्रेक साबित हुई थी. सिनेमा में उनके योगदान के लिए सरकार ने उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से भी नवाजा था.