बॉलीवुड क्यूटनेस आलिया भट्ट की हर तस्वीर के फैंस कायल हैं. उनकी हर तस्वीर पर फैंस प्यार लुटाते आए हैं. आलिया को बिल्लियां बहुत पसंद हैं. आलिया अपनी बिल्ली के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल में अपनी बिल्ली के साथ एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों ही बेहद प्यारे लग रहे हैं.
बिल्ली संग बिताया समय
इस तस्वीर पर फैंस का प्यार देखते बनता है. हमेशा की तरह खूबसूरत, क्यूटेस्ट, कई प्यारे प्यारे कमेंट आलिया को मिल रहे हैं. फोटो में आलिया अपनी बिल्ली के साथ आराम से बेड पर रेस्ट कर रही हैं. नो मेकअप लुक के साथ कैमरे की तरफ पोज देती हुंई आलिया बेहद ही खूबसरत लग रही हैं.
लाल जोड़े में दुल्हन बनकर Sara Ali Khan ने खेला क्रिकेट, बल्लेबाजी करती आईं नजर
बेशुमार फैन फॉलोइंग
आलिया भट्ट ऐसे स्टार किड में से एक हैं जिनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. इंस्टाग्राम पर भी उनके 54 मिलियन से ज्यादा फॉलोयर्स हैं. आलिया की फिल्मों को लेकर फैंस में बहुत दीवानगी है. उनकी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर से अभी तक उनकी फिल्मों को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट देखने लायक होती है.
उलझे रिश्तों की कहानी है Deepika Padukone की नई फिल्म Gehraiyaan, देखें टीजर
पाइपलाइन में कई फिल्में
आलिया के प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो बॉलीवुड में उनकी कई सारी फिल्में लाइन में हैं. आलिया पहली बार अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर संग ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी जिसके प्रमोशन में हाल ही में दोनों को साथ देखा गया था. उसके बाद आलिया आरआरआर में भी भूमिका निभाती नजर आएंगी. साथ ही उनकी फिल्म गंगूबाई कठियावाड़ी भी रिलीज होने की कगार पर है. उसके बाद वह करण जोहर द्वारा निर्देशित रॉकी और रानी में रणवीर सिंह संग अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरती नजर आएंगी.