scorecardresearch
 

क्यों खास है कपूर खानदान का पुश्तैनी मकान RK House? Ranbir-Alia यहीं लेंगे सात फेरे

RK House में रणबीर की दादी कृष्णा कपूर ने अपनी आधी जिंदगी ब‍िताई है. रणबीर अपनी दादी के बहुत करीब थे. वे उनसे बहुत प्यार करते थे. ऐसे में RK House में आल‍िया संग शादी के फैसले की यह भी एक वजह है.

Advertisement
X
आल‍िया भट्ट-रणबीर कपूर
आल‍िया भट्ट-रणबीर कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • RK House में होगी आल‍िया-रणबीर की शादी
  • ऋष‍ि-नीतू ने भी यहीं लिए थे सात फेरे

अब वो दिन दूर नहीं जब आल‍िया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की शहनाई बजेगी. दोनों लवबर्ड्स 14 अप्रैल (रिपोर्ट के मुताब‍िक) को सात जन्मों के बंधन में बंधने वाले हैं. उनकी वेड‍िंग की खबरों के बीच आल‍िया और रणबीर के वेड‍िंग वेन्यू की भी चर्चा हो रही है. कपल कपूर खानदार के पुश्तैनी मकान RK House में सात फेरे लेंगे. RK House को सजाने का काम भी शुरू हो चुका है. आइए जानें क्यों आल‍िया और रणबीर ने डेस्ट‍िनेशन वेड‍िंग के बजाय RK House में शादी करने का फैसला लिया.

RK House या कृष्णा राज बंगलो (Krishna Raj Bunglow) में कपूर खानदान की कई पीढ़‍ियों ने अपना बचपन गुजारा है. RK House कपूर फैमिली के पास 1946 से है. पिछले 76 सालों से इस बंगले में कपूर पर‍िवार की हर खट्टी-मीठी यादें बसी हुई है. यही वो मकान है जहां रणबीर कपूर के पापा ऋष‍ि कपूर अपनी पत्नी और रणबीर की मां नीतू कपूर को दुल्हन बनाकर लाए थे. RK House में राज कपूर के तीनों बेटों ऋष‍ि कपूर, रणधीर कपूर और राजीव कपूर ही नहीं बल्क‍ि यहीं से रणबीर की बहन रिद्ध‍िमा कपूर और कज‍िन स‍िस्टर कर‍िश्मा (RK Cottage Deonar नाम से) की डोली उठी थी. 

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding: शादी के सवाल पर Neetu Kapoor ने किया रिएक्ट, बोलीं- एक-दूजे के लिए बने हैं दोनों 

कृष्णा राज बंगलो

RK House से जुड़ा है रणबीर की दादी का खास नाता   

Advertisement

RK House में रणबीर की दादी कृष्णा कपूर ने अपनी आधी उम्र गुजारी है. रणबीर अपनी दादी के बहुत करीब थे. वे उनसे बहुत प्यार करते थे. ऐसे में RK House में आल‍िया संग शादी के फैसले की यह भी एक वजह है. 

RK house से कृष्णा राज बंगलो कैसे बना? 

RK House मुंबई के पाली हिल में मौजूद है. इस रेस‍िडेंश‍ियल एर‍िया में और भी कई सेल‍िब्र‍िटीज रहते हैं, पर RK House सालों से इस क्षेत्र का लैंडमार्क बना हुआ है. RK House को कृष्णा राज बंगलो के अलावा RK Cottage के नाम से भी जाना जाता था. ऋष‍ि और नीतू की शादी के बाद उन्होंने इसका नाम कृष्णा राज बंगलो कर दिया. 

फैंस ने Ranbir Kapoor-Alia Bhatt को दिया 'Ralia' नाम, सुनकर एक्टर ने यूं किया रिएक्ट 

कृष्णा राज बंगलो

तीन हजार स्क्वायर फीट एर‍िया में फैला है RK House 

RK House को 1946 में राज कपूर ने बनवाया था. यह बंगला RK Studios के पीछे है. राज कपूर अपनी पत्नी कृष्णा और बच्चों के साथ इसी बंगले में रहते थे. Rk House काफी बड़े क्षेत्र में फैला है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताब‍िक यह तीन हजार स्क्वायर फीट एर‍िया में फैला हुआ है. इस बंगले में कपूर पर‍िवार ने अनग‍िनत यादें संजोयी है. RK House कपूर पर‍िवार के हर सुख दुख का गवाह बना है, अब रणबीर और आल‍िया की जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत भी यहीं से होने वाली है. 

Advertisement

हालांक‍ि कुछ रिपोर्ट्स के मुताब‍िक आल‍िया और रणबीर, RK House नहीं Vastu में शादी करेंगे. वास्तु, बांद्रा में स्थ‍ित रणबीर कपूर का घर है. 

RK Studios

15 साल पहले जब 30 करोड़ में ब‍िकने वाला था RK House 

RK House की कीमत आज 50 करोड़ से भी ज्यादा कीमत का है, पर यही RK House एक समय 30 करोड़ रुपये में ब‍िकने वाला था. राज कपूर ने इस घर को 30 करोड़ रुपये में बेचने का प्लान किया था. पर राज कपूर की पत्नी कृष्णा और उनकी बेटी इसके ख‍िलाफ थे. ऋष‍ि कपूर यहां 15 मंज‍िला अपार्टमेंट बनाने वाले थे. वे यहां स्व‍िम‍िंग पूल, प्रीव्यू थ‍िएटर और एक ऑफ‍िस बनाने वाले थे. उनकी इसी ख्वाह‍िश के चलते कुछ समय पहले RK House को रेनोवेट किया गया है. एक रिपोर्ट की मानें तो इस बंगलो में अब एक बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर होगा. पहले 6 मंज‍िल सिर्फ कार पार्क‍िंग के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. 

दूसरे फ्लोर्स में अन्य सुव‍िधाएं मौजूद होंगी. 7 लग्जरी फ्लैट, दो ट्र‍िप्लेक्स, पांच स्मॉल फ्लैट. नौवें से लेकर 15वें फ्लोर तक 4500 स्क्वायर फीट का ट्र‍िप्लेक्स बनेगा. एक ओपन स्व‍िम‍िंग पूल और लाउंज टेरेस पर बनाया जाएगा.  
 

 

Advertisement
Advertisement