scorecardresearch
 

अनुराग कश्यप से हुआ तलाक मगर उनकी बेटी संग कैसा कल्कि का रिश्ता? एक्ट्रेस ने बताया

एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने एक इंटरव्यू में बताया कि तलाक के बाद उन्होंने और अनुराग कश्यप ने कुछ समय तक एक-दूसरे से मिलने से इनकार कर दिया था. हालांकि अब वो दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं.

Advertisement
X
कल्कि कोचलिन और अनुराग कश्यप
कल्कि कोचलिन और अनुराग कश्यप

फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन की शादी साल 2011 में हुई थी. इसके पहले दोनों ने फिल्म 'देव डी' में साथ काम किया था. लेकिन चार साल की शादी के बाद साल 2015 में दोनों अलग हो गए थे. पिछले साल जब अनुराग की पहली पत्नी आरती बजाज से हुई बेटी आलिया कश्यप ने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे से शादी की, तो कल्कि भी शादी में शामिल हुई थीं. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में कल्कि ने इसे लेकर बात की है.

बता दें कि आलिया जब 10 साल की थीं, तब उनके पिता अनुराग कश्यप ने कल्कि से दूसरी शादी की थी. एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए कल्कि ने कहा कि हम दोनों को अलग हुए बहुत वक्त बीत चुका है. हम दोनों की अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि भले ही वो अनुराग के साथ नहीं है, लेकिन वो उन लोगों से बात करना बंद नहीं कर सकती, जिन्हें वो एक दूसरे से जानते हैं.

अचानक कनेक्शन नहीं तोड़ सकते- कल्कि
एक्ट्रेस ने कहा कि वह सिर्फ एक व्यक्ति नहीं है जिसे आप जानते हैं. यह उनके आस-पास के सभी लोगों पर भी लागू होता है, खास तौर पर हमारी इंडस्ट्री में. आप अचानक उन सभी लोगों से कनेक्शन नहीं तोड़ सकते. ऐसे 300-400 नए लोग हैं जिन्हें आप जानते हैं क्योंकि आप छह साल तक अपने पार्टनर के साथ रहे हैं. तो, ज़ाहिर है वे रिलेशन अचानक खत्म नहीं होने वाले हैं, इसलिए हम कॉन्टेक्ट में रहेंगे.

Advertisement

दूसरों लोगों से मिलना बढ़िया चीज
वहीं कल्कि ने अनुराग कश्यप की बेटी आलिया को लेकर भी खुलकर बात की है. उन्होंने कहा कि आलिया उन लोगों में से एक है जो अनुराग की वजह से मेरी ज़िंदगी में आईं हैं. ब्रेकअप से आपको यही बढ़िया चीज मिलती है कि उस व्यक्ति की वजह से आप दूसरे लोगों से मिलते हैं. और भले ही आप उस व्यक्ति (अनुराग) से कुछ समय के लिए बात न कर पाएं, जो हमारे ब्रेकअप के बाद हुआ. हमें खुद को कुछ दूरियां देनी पड़ीं और ऐसा होना पड़ा कि मैं कुछ समय के लिए तुमसे नहीं मिलना चाहती. लेकिन बाकी लोगों से मैं मिलती रहीं और मुझे लगता है कि यह नॉर्मल बात है.

अनुराग कश्यप की बेटी के साथ खास रिश्ता
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में आलिया की उनके बॉयफ्रेंड शेन के साथ शादी हुई थी. कल्कि ने उस दौरान इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था 'आप लोगों को दुनिया के सभी 'इश्क, प्यार और मोहब्बत' की शुभकामनाएं. आलिया ने भी इस पर रिएक्शन देते हुए कहा था कि आपको बहुत सारा प्यार...

वहीं कल्कि 2023 में आलिया की सगाई में भी शामिल हुईं थीं और इंडिया टुडे से बातचीत कर कहा था कि 'आलिया मेरी बेटी के साथ बहुत प्यारी है. उनके बीच वाकई एक तरह की चंचलता है. मेरी बेटी को लगता है कि आलिया एक असली प्रिंसेस है. इसलिए वह उससे बहुत इंप्रेस्ड है. बता दें कि कल्कि की शादी  गाय हर्शबर्ग से हुई हैं और उनकी एक पांच साल की बेटी है जिसका नाम सप्पो है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement