
आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में छोटी बबीता फोगाट के किरदार में नजर आईं एक्ट्रेस सुहानी भटनागर अब इस दुनिया में नहीं हैं. 19 साल की सुहानी ने डर्मेटोमायोसाइटिस नाम की बीमारी के चलते दिल्ली के एम्स में दम तोड़ दिया था. दो महीने से तकलीफ से गुजर रहीं सुहानी का निधन 16 फरवरी को हुआ. इस खबर ने फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड के सितारों को भी शॉक कर दिया था. अब आमिर खान सुहानी के पेरेंट्स से मिलने उनके फरीदाबाद स्थित घर पहुंचे.
सुहानी भटनागर के परिवार से मिले आमिर खान
सोशल मीडिया पर आमिर खान की एक तस्वीर सामने आई है. इसमें आमिर खान को सुहानी भटनागर की तस्वीर के साथ खड़े देखा जा सकता है. उनके साथ सुहानी के पिता पुनीत भटनागर और मां पूजा भटनागर खड़े हैं. उनके साथ दिवंगत एक्ट्रेस के भाई भी हैं. आमिर ने एक्ट्रेस के परिवार से मिलकर संवेदनाएं जताईं. सुहानी के परिवार संग आमिर की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
सुहानी भटनागर की बात करें तो बताया गया था कि गलत ट्रीटमेंट मिलने की वजह से उनकी जान गई है. जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस को कुछ वक्त पहले पैर में फ्रैक्चर हुआ था. इसका इलाज करवाया गया, लेकिन जो दवाइयां उन्हें दी गई थीं उनका उल्टा असर सुहानी के शरीर पर होने लगा था. सुहानी के पिता ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि 2 महीने पहले एक्ट्रेस के उल्टे हाथ में सूजन आनी शुरू हुई थी. लेकिन फिर पूरे शरीर में सूजन बढ़ गई थी.

रेयर बीमारी के चलते गई सुहानी की जान
सुहानी के पिता पुनीत भटनागर ने आगे बताया था, 'सूजन आने के बाद कई डॉक्टरों को दिखाया गया, लेकिन कोई भी डॉक्टर बीमारी को पहचान नहीं पाया. करीब 11 दिन पहले पिछले मंगलवार, 6 फरवरी को सुहानी को एम्स एडमिट कराया गया था. जहां उसके टेस्ट हुए. वहां पता चला कि सुहानी को डर्मेटोमायोसाइटिस नाम की बीमारी हुई है, जो बेहद रेयर इन्फेक्शन है. इस बीमारी का इलाज सिर्फ स्टेरॉइड्स ही है, जिसके बाद उसे स्टेरॉइड्स दिए गए. उसकी वजह से सुहानी की बॉडी का ऑटो इम्यून सिस्टम प्रभावित हुआ और इम्यूनिटी कमजोर हो गई.'
सुहानी के पिता ने बताया कि डॉक्टरों के मुताबिक इस बीमारी की रिकवरी में बहुत समय लगता है, लेकिन इम्यूनिटी कमजोर होने की वजह से एक्ट्रेस के फेफड़े कमजोर हो गए थे. इससे उनके फेफड़ों में पानी भर गया और उसका सांस लेना मुश्किल हो गया था. वहीं सुहानी की पूजा भटनागर ने कहा था कि उन्हें अपनी बेटी पर बेहद गर्व है. वह बचपन से ही प्रिंट के लिए मॉडलिंग करती थीं. 'दंगल' के लिए उसे 25 हजार बच्चों में से चुना गया था. वह बचपन से ही कैमरा फ्रेंडली थी.
19 साल की सुहानी भटनागर ने फिल्म 'दंगल' के बाद कुछ विज्ञापनों में काम किया था. इसके बाद उन्होंने पढ़ाई पूरी करने के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. सुहानी की मां ने बातचीत में बताया था कि वो मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म का कोर्स कर रही थीं. वो पढ़ाई पूरी कर फिल्मों में काम करना चाहती थीं.