scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

11 फिल्में करने के बाद भी फ्लॉप रहा Zareen Khan का करियर, किसिंग सीन-बोल्ड अंदाज दिखाकर भी नहीं चला पाईं जादू

जरीन खान
  • 1/10

फिल्म 'वीर' से सलमान खान संग डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) एक जानी-मानी और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं. कटरीना कैफ की हमशक्ल कही जाने वाली जरीन खान आज जितनी फिट और फाइन दिखती हैं, करियर के शुरुआती दौर में शायद नहीं दिखती थीं. 

जरीन खान
  • 2/10

14 मई को जरीन खान अपना बर्थडे सेलिब्रिट कर रही हैं. आज इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं जरीन खान से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें. जरीन खान ने 12 साल के करियर में केवल 11 फिल्में की हैं. 

जरीन खान
  • 3/10

जरीन आखिरी बार हॉरर फिल्म '1921' में नजर आई थीं जो कि साल 2018 की शुरुआत में रिलीज हुई थी. जरीन का नाता विवादों से भी रहा है. जरीन खान हमेशा से ही बेहद जिम्मेदार और मजबूत रही हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. जरीन खान 12वीं क्लास में थीं, जब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. जरीन एक डॉक्टर बनना चाहती थीं. 

Advertisement
जरीन खान
  • 4/10

पिता के जाने के बाद जरीन पर पूरे परिवार को संभालने का भार आ गया था. ऐसे में जरीन ने काम की तलाश की. जैसे तैसे उन्हें एक कॉल सेंटर में नौकरी मिल गई. कॉल सेंटर की जॉब से जब जरीन का मन ऊब गया तो उन्होंने एयर होस्टेस बनने का फैसला लिया. एयर होस्टेस बनने के लिए कई राउंड्स क्लियर करने पड़ते हैं. जरीन ने राउंड्स क्लियर किए और आखिरी राउंड में उनकी मुलाकात सलमान खान से हुई. 

जरीन खान
  • 5/10

सलमान खान अपनी फिल्म 'युवराज' की शूटिंग कर रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर जरीन खान पर पड़ी. सलमान की टीम ने जरीन खान से उनकी अगली फिल्म के लिए कॉन्टेक्ट किया.

जरीन खान
  • 6/10

इतने बड़े स्टार का ऑफर जरीन खान मना नहीं कर पाईं और उन्होंने फिल्म में आने के लिए हां कर दिया. जरीन खान ने 'हाउसफुल 2', 'हेट स्टोरी 2', 'वजह तुम हो', 'अकसर 2', '1921' और 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' जैसी फिल्में कीं. जरीन खान की फिल्म 'अकसर 2' से जुड़ा विवाद काफी सुर्खियों में रहा, जिसमें जरीन ने प्रोड्यूसर के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे. 

जरीन खान
  • 7/10

जरीन का कहना था कि उनकी जानकारी के बिना फिल्म में किसिंग सीन लंबे किए गए. जरीन ने कहा था कि बिना किसी वजह हर फ्रेम में उनसे छोटे कपड़े पहनने को कहा गया. जब फिल्म के लिए मुझे अप्रोच किया गया था तो बताया गया कि वे 'हेट स्टोरी-3' जैसी फिल्म नहीं बनाने जा रहे हैं, 'अक्सर-2' क्लीन होगी. 

जरीन खान
  • 8/10

फिल्म का एक अच्छा खासा भाग शूट हो जाने के बाद उन पर ऐसी चीजें करने का दबाव डाला गया. इस वजह से वह फिल्म से अपने हाथ खींच भी नहीं सकती थीं. उन्होंने कहा, सेंशुअस सीन फिल्माने की आड़ में उन्होंने ऐसी चीजें करवाईं, जिन्हें सिर्फ अश्लील कहा जा सकता है. 

जरीन खान
  • 9/10

"मुझे समझ नहीं आया कि क्या डायरेक्टर अनंत नारायण महादेवन और प्रोड्यूसर को अपने काम पर भरोसा नहीं था?"

Advertisement
जरीन खान
  • 10/10

इस समय जरीन बड़े पर्दे से दूर हैं. हाल ही में खबर आई थी कि जरीन खान 'बिग बॉस' फेम शिवाशीष संग शादी रचाने जा रही हैं. हालांकि, अबतक इस खबर पर दोनों में से किसी ने भी रिएक्ट नहीं किया है. 

Advertisement
Advertisement