scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मां और बाप दोनों की जिम्मेदारी अकेले निभा रहे ये सेलिब्रिटीज, करण जौहर भी शामिल

करण जौहर
  • 1/7

किसी के भी जीवन में मां का महत्व सबसे ऊपर रहता है. बच्चों की हर जरूरत मां ही समझ सकती है. मां अपने बच्चों का अच्छे से ख्याल रखती है. अपनी मां की नजरों से वह बच्चा सारी दुनिया देखता है, समझता है और सीखता है. लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जिनके पिता ही मां की जिम्मेदारियां निभाते हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी ऐसे कई एक्टर हैं जो मां और बाप की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. आइए जानते हैं कि आखिर इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.

करण जौहर
  • 2/7

करण जौहर
बॉलीवुड इंडस्ट्री का यहजाना-माना चेहरा हैं. करण जौहर बेहतरीन फिल्ममेकर की लिस्ट में शामिल होते हैं. फिल्ममेकर होने के साथ-साथ करण शानदार पिता भी हैं. आपको बता दें करण जौहर दो बच्चों के पिता हैं और काफी अच्छी तरह से उनकी जिम्मेदारी अकेले ही संभाल रहे हैं. दोनों का जन्म सरोगेसी के मदद से हुआ था. करण अक्सर बेटी रूही और बेटे यश के साथ तस्वीरें शेयर करते नजर आते हैं.

तुषार कपूर
  • 3/7

तुषार कपूर
मशहूर एक्टर तुषार कपूर कई फिल्मों में नजर आए, हालांकि वे अच्छी सफलता प्राप्त न कर सकें. आपको बता दें कि तुषार कपूर के एक बेटे हैं जिनका नाम लक्ष्य है और यह सिंगल फादर बनकर अपने बेटे की परवरिश काफी तरीके से कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर तुषार कपूर अपने बेटे की तस्वीरें साझा करते रहते हैं और फैंस को भी उनकी तस्वीरें बेहद पसंद आती हैं.

Advertisement
चंद्रचूड़ सिंह
  • 4/7

चंद्रचूड़ सिंह
भारतीय फिल्म अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह ने अपने हिंदी सिनेमा करियर की शुरुआत साल 1996 में फिल्म “तेरे मेरे सपने” से की थी. हाल ही में वे फिल्म “माचिस” में भी दिखाई दे चुके हैं. आपको बता दें कि हाल ही में वेब सीरीज आर्या से चंद्रचूड़ सिंह ने धमाकेदार वापसी की है. अभिनेता चंद्रचूड़ सिंह सिंगल फादर हैं और यह अपने बेटे की परवरिश खुद कर रहे हैं. ये अक्सर अपने बेटे संग तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. आपको बता दें एक्टर बेटे को मां और बाप दोनों का प्यार दे रहे हैं.

राहुल बोस
  • 5/7

राहुल बोस
बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता राहुल बोस भी सिंगल फादर हैं, लेकिन आपको बता दें इनके 6 बच्चे हैं. राहुल बोस ने शादी से पहले अंडमान निकोबार के करीब 11 साल के 6 बच्चों को गोद लिया था और वह उनकी पढ़ाई से लेकर हर चीज की जिम्मेदारी बेहतरीन तरीके से उठाते हैं.

राहुल देव 
  • 6/7

राहुल देव 
बॉलीवुड एक्टर राहुल देव के बेटे का नाम सिद्धार्थ है. यह भी सिंगल फादर हैं राहुल की पत्नी का निधन साल 2010 में कैंसर के चलते हो गया था, जिसके बाद से ही राहुल अपने बेटे सिद्धार्थ कि परवरिश अकेले ही कर रहे हैं.

चंद्रचूड़ सिंह
  • 7/7

picture credit: इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement