scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Gandhi Godse Ek Yudh: कियारा आडवाणी की हमशक्ल-जाह्नवी की बेस्ट फ्रेंड, कौन हैं तनीषा संतोषी?

तनीषा संतोषी
  • 1/10

डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की लाडली बेटी तनीषा संतोषी जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म का नाम है 'गांधी गोडसेः एक युद्ध'. फिल्म से तनीषा संतोषी का फर्स्ट लुक जारी हुआ है. और पहले ही लुक से इन्होंने दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ दी है. 

तनीषा संतोषी
  • 2/10

लंबे-घने बाल, माथे पर छोटी लाल बिंदी, पिंक लिपस्टिक और सिंपल सलवार-कमीज में तनीषा संतोषी बेहद ही खूबसूरत दिख रही हैं. अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड भी हैं. 

तनीषा संतोषी
  • 3/10

खुद का फिल्म से पहला लुक जारी करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्म में रोल छोटा है, लेकिन असरदार है. और इसका हिस्सा बनकर मैं खुश हूं. किरदार के पहले लुक को शेयर करते हुए मैं थोड़ी इमोशनल भी हो रही हूं. मुझे आप सभी की दुआओं की जरूरत है. 

Advertisement
तनीषा संतोषी
  • 4/10

फिल्म 'गांधी गोडसेः एक युद्ध' 26 जनवरी 2023 के दिन थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म छुट्टी के दिन रिलीज होगी तो अच्छी कमाई भी कर सकती है. 

तनीषा संतोषी
  • 5/10

इस फिल्म से राजकुमार संतोषी पूरे आठ साल बाद डायरेक्शन में कमबैक कर रहे हैं. फिल्म का टीजर जारी हो चुका है, जिसमें महात्मा गांधी और नाथुराम गोडसे के बीच की आइडियोलॉजी को दिखाया गया है. 

तनीषा संतोषी
  • 6/10

व्यूअर्स के बीच फिल्म का टीजर ही काफी हाइप क्रिएट कर चुका है. तो पूरी फिल्म क्या धमाका करेगी, यह सोचने की बात है. महात्मा गांधी का रोल फिल्म में दीपक अंतानी निभाने वाले हैं. वहीं, नाथुराम गोडसे का रोल चिन्मय मंडलेकर प्ले कर रहे हैं. फिल्म को असगर वजाहत और राजकुमार संतोषी ने मिलकर लिखा है. 

तनीषा संतोषी
  • 7/10

तनीषा संतोषी फिल्म में महात्मा गांधी की फॉलोअर की भूमिका में नजर आने वाली हैं. तनीषा फिल्म में बेहद ही शानदार एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. ऐसे में दर्शकों के बीच वह खुद को लेकर और एक्टिंग को लेकर कितना बज क्रिएट करने वाली हैं, यह तो समय बताएगा. 

तनीषा संतोषी
  • 8/10

राजकुमार संतोषी की आखिरी फिल्म शाहिद कपूर और इलियाना डिक्रूज के साथ थी. नाम था 'फटा पोस्टर निकला हीरो'. 

तनीषा संतोषी
  • 9/10

तनीषा संतोषी डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की बेटी हैं. इन्हें कियारा आडवाणी का हमशक्ल भी कहा जाता है. अपनी बोल्ड फोटोशूट्स को लेकर तनीषा संतोषी अक्सर ही चर्चा में रहती हैं. यह जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर की बेस्टफ्रेंड भी हैं. 

Advertisement
तनीषा संतोषी
  • 10/10

सोशल मीडिया पर अगर स्टार किड्स का बोलबाला है तो उनमें से एक तनीषा संतोषी का भी नाम है. तनीषा संतोषी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज और वीडियोज से तहलका मचाकर रखती हैं. तनीषा संतोषी ने लंदन कॉलेज से कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है. अब 'गांधी गोडसेः एक युद्ध' से फैन्स के बीच पॉपुलर होने वाली हैं. 

Advertisement
Advertisement