scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता ने शेयर किए Unseen Video, लिखा स्पेशल नोट

सुशांत और अंकिता
  • 1/8

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का 21 जनवरी को बर्थडे है. सुशांत अब हमारे बीच में तो नहीं हैं लेकिन उनकी यादें सभी के दिलों में ताजा हैं. हर कोई सुशांत को उनके बर्थडे पर याद कर रहा है. सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी सोशल मीडिया पर एक्टर के वीडियो शेयर किए हैं और इमोशनल नोट भी लिखा है. 
 

सुशांत और अंकिता
  • 2/8

अंकिता ने लिखा- 'पता नहीं कैसे शुरू करूं और क्या कहूं, लेकिन आज हां मैं सुशांत के कुछ पुराने वीडियोज शेयर कर रही हूं. ये ही कुछ मेमोरीज हैं जो सुशांत के साथ की मेरे पास हैं. और मैं इसे हमेशा ऐसे ही याद रखूंगी, खुशी, बुद्धिमान, रोमांटिक और प्यारा.' 

सुशांत और अंकिता
  • 3/8

'#scotch हमेशा तुम्हें करता था और अब मुझे लगता है कि वो तुम्हें ज्यादा मिस करता है. मैं प्रार्थना करती हूं और मैं जानती हूं कि तुम जहां हो वहां बहुत खुश हो. ❤️ happy birthday to u 🥳 u will be missed #memoriesforlife.'
 

Advertisement
सुशांत
  • 4/8


बता दें कि वीडियो में सुशांत scotch (डॉग) के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वो काफी खुश दिख रहे हैं. 
 

अंकिता
  • 5/8


इसके अलावा अंकिता ने एक और वीडियो शेयर किया है, इसमें सुशांत जादू तेरी नजर सॉन्ग पर शाहरुख की तरह डांस करते दिख रहे हैं. इसके बाद वो अंकिता के साथ भी इस पर डांस करते हैं. 

सुशांत और अंकिता
  • 6/8


इस दौरान सुशांत के बाल बढ़े हुए हैं, देखकर लगता है कि ये वीडियो फिल्म एम एस धोनी के समय का है. इस फिल्म के लिए सुशांत ने अपने बाल बढ़ाए थे. 

अंकिता
  • 7/8

इस वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा- Happy birthday Sushant 😊. सच्चा शाहरुख का फैन. जहां भी हो खुश रहो. #celebratesushant 
 

सुशांत
  • 8/8

मालूम हो कि सुशांत और अंकिता 6 साल रिलेशन में रहे थे. दोनों ने साथ में पवित्र रिश्ता में काम किया था. लेकिन फिर दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था. 

Advertisement
Advertisement