scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

निकाह के 2 महीने बाद सना खान का मुफ्ती अनस के लिए खास तोहफा

सना
  • 1/8

एक्ट्रेस सना खान और मुफ्ती अनस के निकाह को दो महीने हो गए हैं. गुपचुप अंदाज में निकाह कर सभी को हैरान करने वालीं सना खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं.

सना संग अनस
  • 2/8

वे अपने पति संग क्वालिटी टाइम भी स्पेंड कर रही हैं और उनके साथ कई सारी फोटोज भी शेयर कर रही हैं. हाल ही में सना खान ने मुफ्ती को एक स्पेशल गिफ्ट दिया है.

सना
  • 3/8

बताया जा रहा है कि सना ने मुफ्ती को गिफ्ट के रूप में एक स्मॉर्टफोन दिया है. एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी के जरिए बताया है कि उनके निकाह को 2 महीने हो चुके हैं और वे काफी खुश हैं.
 

Advertisement
सना
  • 4/8

एक्ट्रेस ने एक और वीडियो शेयर कर बताया है कि गिफ्ट को देख अनस किसी बच्चे की तरह खुश हुए हैं.

सना
  • 5/8

वहीं एक और इंस्टा स्टोरी में सना ने अपने पति की तरक्की की कामना भी कर ली है. वे कह रही हैं कि मुफ्ती अपने काम में खूब बरकत करें और उनका काम हमेशा शानदार चलता रहे.

सना
  • 6/8

वैसे ये पहली बार नहीं है जब सना खान ने यूं अपने पति को सरप्राइज दिया हो. वे लगातार सोशल मीडिया पर मुफ्ती संग तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं.

सना संग मुफ्ती
  • 7/8

कुछ समय पहले मुफ्ती अनस ने भी सना के लिए एक स्पेशल पोस्ट लिखी थी. उन्होंने कहा था- खूबसरूत पत्नी वो नहीं जो आपको सूट कर जाए, बल्कि वो होती है जो आपको जन्नत के करीब ले जाए. अल्लाह ने बहुत कर्म का फैसला फरमाया. 

सना संग मुफ्ती
  • 8/8

वैसे सोशल मीडिया पर सना की कश्मीर हनीमून से भी कई सारी फोटोज ट्रेंड कर गई थीं. उन्होंने मुफ्ती संग भी तस्वीर शेयर की थीं, उनके जरिए अपनी भी कई फोटोज क्लिक करवाई थीं. उनका वो अंदाज दिल जीतने वाला रहा था.

Photo Credit- Sana Instagram
 

Advertisement
Advertisement