एक्ट्रेस सना खान और मुफ्ती अनस के निकाह को दो महीने हो गए हैं. गुपचुप अंदाज में निकाह कर सभी को हैरान करने वालीं सना खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं.
वे अपने पति संग क्वालिटी टाइम भी स्पेंड कर रही हैं और उनके साथ कई सारी फोटोज भी शेयर कर रही हैं. हाल ही में सना खान ने मुफ्ती को एक स्पेशल गिफ्ट दिया है.
बताया जा रहा है कि सना ने मुफ्ती को गिफ्ट के रूप में एक स्मॉर्टफोन दिया है. एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी के जरिए बताया है कि उनके निकाह को 2 महीने हो चुके हैं और वे काफी खुश हैं.
वहीं एक और इंस्टा स्टोरी में सना ने अपने पति की तरक्की की कामना भी कर ली है. वे कह रही हैं कि मुफ्ती अपने काम में खूब बरकत करें और उनका काम हमेशा शानदार चलता रहे.
वैसे ये पहली बार नहीं है जब सना खान ने यूं अपने पति को सरप्राइज दिया हो. वे लगातार सोशल मीडिया पर मुफ्ती संग तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं.
कुछ समय पहले मुफ्ती अनस ने भी सना के लिए एक स्पेशल पोस्ट लिखी थी. उन्होंने कहा था- खूबसरूत पत्नी वो नहीं जो आपको सूट कर जाए, बल्कि वो होती है जो आपको जन्नत के करीब ले जाए. अल्लाह ने बहुत कर्म का फैसला फरमाया.