scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सनी लियोनी की सीरीज 'अनामिका' के सेट पर आए गुंडे, हुआ बड़ा बवाल

सनी लियोनी-विक्रम भट्ट
  • 1/8

बताया जा रहा है कि हाल ही में अनामिका के सेट पर कुछ गुंडों ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया. बवाल भी ऐसा रहा जहां पर उन गुंडों ने डायरेक्टर विक्रम भट्ट से 38 लाख रुपये की मांग की.

सनी लियोनी
  • 2/8

एक्ट्रेस सनी लियोनी इस समय डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग अपनी अपकमिंग सीरीज अनामिका की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. सीरीज को लेकर चर्चा तो लंबे समय से है, लेकिन इसका विवादों में आने का सिलसिला अब शुरू हुआ है.

सनी लियोनी
  • 3/8

मामला कुछ ऐसा है जहां पर ये आरोप हैं कि विक्रम भट्ट ने एक्शन डायरेक्टर अब्बास अली मोघल संग काम किया था लेकिन उन्हें उनकी फीस नहीं दी गई. इसी वजह से इतना बड़ा विवाद खड़ा हुआ.

Advertisement
सनी लियोनी
  • 4/8

खुद विक्रम भट्ट ने एक न्यूज पोर्टल को इस घटना के बारे में विस्तार से बताया है. वे कहते हैं- मैं हैरान रह गया था. मुझे नहीं पता था कि क्या करूं. लेकिन मेरी पहली प्राथमिका सनी लियोनी को सुरक्षित रखने की थी.

सनी लियोनी
  • 5/8


वे आगे कहते हैं- मुझे उन चेक के स्नैपशॉट अब्बास को सेंड करने के लिए कहा गया जो मैं उन्हें भेजने वाला था. उसके बाद मुरतजा नाम का कोई शख्स सेट पर आया और मुझसे चेक की मांग की.

सनी लियोनी
  • 6/8

विक्रम के मुताबिक इस घटना की वजह से उनकी उस दिन की शूटिंग नहीं हो पाई. वे इस समय काफी खफा नजर आ रहे हैं और एक्शन डायरेक्टर अब्बास अली मोघल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं.

सनी लियोनी
  • 7/8

वैसे पूरे विवाद पर अब्बास अली मोघल ने भी हैरान करने वाला रिएक्शन दिया है. एक पोर्टल को वे बता रहे हैं- अब क्या ही बोलूं मैं. फाइटर एसोसिएशन इस विवाद में देख रही है. वो इसे सुलझा लेंगे.

सनी लियोनी
  • 8/8

मालूम हो कि इस समय सनी लियोनी का विवादों में तगड़ा नाता चल रहा है. एक तरफ उनसे सेट पर यूं बवाल हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उन पर भी धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप लग रहे हैं. ये अलग बात है कि अभी के लिए एक्ट्रेस को उस मामले में कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है.

Photo Credit- Sunny Instagram

Advertisement
Advertisement