scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

नेचर ब्यूटी के बीच प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस Sonnalli Seygall ने शेयर की फोटोज, बिकिनी में आईं नजर

सोनाली सहगल
  • 1/8

एक्ट्रेस सोनाली सहगल अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुपरहिट फिल्म प्यार का पंचनामा में काम कर के वे लोगों की नजरों में आई थीं. अपने स्वैग और फैशनेबल अंदाज से उन्होंने फैंस का ध्यान खींचा था.
 

सोनाली सहगल
  • 2/8

रियल लाइफ में भी एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वे अपने बोल्ड अंदाज से फैंस को इंप्रेस करती नजर आती हैं. एक्ट्रेस को घूमने का शौक है और वे जहां भी जाती हैं वहां की फोटोज फैंस के लिए जरूर शेयर करती हैं.
 

सोनाली सहगल
  • 3/8

हाल ही में सोनाली ने बिकिनी में फोटोज शेयर की हैं. ये फोटोज थ्रोबैक हैं और एक्ट्रेस के किसी पुराने वेकेशन के दौरान की हैं. नेचर की खूबसूरती के बीच बिकिनी में सोनाली लेटे हुए पोज दे रही हैं.

Advertisement
सोनाली सहगल
  • 4/8

वे गोल्डन कलर की बिकिनी में हैं और उनका लुक देख तो फैंस उनके दीवाने हो गए हैं. फैंस फायर और हार्ट इमोजीस शेयर कर रहे हैं. कुछ लोग उनकी फिटनेस और बॉडी फिगर की भी तारीफ कर रहे हैं. 

सोनाली सहगल
  • 5/8

फोटोज शेयर करते हुए सोनाली ने कैप्शन में लिखा कि- 'वॉटर + नेचर बेबी' 🧜‍♀️✨#throwbackthursday. एक्ट्रेस खुले आसमान और दूर तक फैली वादियों के बीच हैं और पूल में लेटे हुए नेचर ब्यूटी को एंजॉय कर रही हैं. 
 

सोनाली सहगल
  • 6/8

एक्ट्रेस ने अपने 10 साल के करियर में ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया है. उनकी सबसे पॉपुलर मूवी प्यार का पंचनामा ही रही है. इसके अलावा वे कुछ फिल्मों में नजर आई हैं जिसमें वेडिंग पुलाव, बूंदी रायता, हाई जैक, सेटर्स और जय मम्मी दी जैसी फिल्में शामिल हैं.  

सोनाली सहगल
  • 7/8

इसके अलावा वे कुछ म्यूजिक वीडियोज और वेब सीरीज का भी हिस्सा रही हैं. वे ढोलना, चूड़ी और इश्क दा रोग जैसे म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई अपडेट नहीं है. 
 

सोनाली सहगल
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @sonnalliseygall

Advertisement
Advertisement