scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सिंगर हर्षदीप कौर ने शेयर की बेटे की पहली फोटो, लिखा ये

 हर्षदीप कौर
  • 1/8

सिंगर हर्षदीप कौर मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. वो अपने न्यू बॉर्न बेबी को पूरा समय दे रही हैं. अब सिंगर ने अपने बेटे की पहली फोटो फैंस के साथ शेयर कर दी है.

 हर्षदीप कौर
  • 2/8

बेटे की फोटो शेयर करते हुए हर्षदीप कौर ने लिखा- हम तीनों की तरफ से शुक्रिया. पिछले कुछ दिनों में बहुत सारी चीजें बदल गईं. लेकिन जो चीज अभी तक बनी हुई है वो है हमारे लिए आपका प्यार और आशीर्वाद. Satnam Waheguru🙏🏼 
#NewMom #HarshdeepKaur #Motherhood #Family #newparents #babyboy #parenthood #littlesingh

 हर्षदीप कौर
  • 3/8

बता दें कि 2 मार्च को हर्षदीप कौर ने बेटे को जन्म दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी और अपनी फीलिंग्स शेयर की थी.

Advertisement
 हर्षदीप कौर
  • 4/8

हर्षदीप कौर ने लिखा था-धरती पर थोड़ा सा स्वर्ग उतर आया है, और हमें मम्मी-डैडी बना दिया है. हमारा जूनियर सिंह आ गया है. हम बहुत एक्साइटेड हैं.  

 हर्षदीप कौर
  • 5/8

हर्षदीप ने फरवरी 2021 में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी. उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की थी.
 

 हर्षदीप कौर
  • 6/8


अब हर्षदीप कौर काफी खुश हैं. उन्होंने जो फोटो शेयर की है उसमें वो अपने पति और बेटे दोनों के साथ नजर आ रही हैं. दोनों ने साथ में मिलकर बेटे को हाथों में लिया हुआ है.

 हर्षदीप कौर
  • 7/8

वर्क फ्रंट पर हर्षदीप कौर की सिंगिंग की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके गाने फैंस के बीच चर्चा में रहते हैं. हर्षदीप ने साल 2008 में सिंगिंग कंपटीशन 'जुनून-कुछ कर दिखाने का' शो जीता था. 

 हर्षदीप कौर
  • 8/8

फोटोज- हर्षदीप कौर इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement