scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सिंगर हर्षदीप कौर बनने वाली हैं मां, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की फोटोज

 सिंगर हर्षदीप कौर
  • 1/8


सिंगर हर्षदीप कौर हैप्पी स्पेस में हैं. वो प्रेग्नेंट हैं. हर्षदीप ने सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉट करते हुए फोटोज शेयर की हैं. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर की. 

 सिंगर हर्षदीप कौर
  • 2/8


फोटोज के कैप्शन में उन्होंने लिखा- लिटिल बेबी से मिलने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं, जो मेरा आधा अंश है और आधा उसका जिससे मैं बहुत प्यार करती हूं. जूनियर कौर/सिंह  मार्च 2021 में आ रहा/रही है. आपके आशीर्वाद की जरुरत है.
 

 सिंगर हर्षदीप कौर
  • 3/8


फोटोज में हर्षदीप काफी खूबसूरत दिख रही हैं. प्रेग्नेंसी ग्लो उनके चेहरे पर देखते ही बनता है. हर्षदीप की इस अनाउंसमेंट के बाद सभी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. 

Advertisement
 सिंगर हर्षदीप कौर
  • 4/8


हर्षदीप कौर की बात करें तो साल 2008 में हर्षदीप ने सिंगिंग कंपटीशन 'जुनून-कुछ कर दिखाने का' शो जीता था. इसके अलावा वो स्टार प्लस के रियलिटी सिंगिंग शो 'द वॉयस' में कोच के तौर पर नजर आईं थी. 
 

 सिंगर हर्षदीप कौर
  • 5/8


हर्षदीप के गानों की बात करें तो उन्होंने कई हिट दिए हैं. उन्होंने अपना सबसे पहला बॉलीवुड सॉन्ग 2003 में फिल्म आपको पहले भी कहीं देखा है में गाया था. 

 सिंगर हर्षदीप कौर
  • 6/8


इसके बाद उन्होंने रंग दे बसंती का गाना एक ओंकार, टैक्सी नंबर 9211 का गाना उड़ने दो, राजी फिल्म का गाना दिलबरो, मनमर्ज‍ियां फिल्म का गाना चोंच लड़ाईयां, पंगा का गाना ले पंगा जैसे बेहतरीन सॉन्ग्स गाए हैं. 
 

 सिंगर हर्षदीप कौर
  • 7/8


हर्षदीप की के गाने फैंस को काफी पसंद आते हैं. उन्हें सूफी की सुल्ताना का खिताब भी दिया गया है.
 

 सिंगर हर्षदीप कौर
  • 8/8


फोटोज- हर्षदीप कौर इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement