scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

45 की हुईं श्वेता तिवारी, बेटा-बेटी संग मनाया जश्न, बिकिनी पहन पूल में किया चिल

 श्वेता तिवारी का बर्थडे
  • 1/8

 एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने 45वें बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसमें वो अपने दोनों बच्चों और दोस्तों के साथ नजर आई. (Photo: Instagram/@shweta.tiwari)
 

श्वेता तिवारी का जन्मदिन
  • 2/8

एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे के दिन जमकर पूल पार्टी की. इस दौरान उनके बच्चे और दोस्त पूल के अंदर मजे करते हुए दिखाई दिए. (Photo: Instagram/@shweta.tiwari)
 

बिकिनी में श्वेता तिवारी
  • 3/8

पूल पार्टी में श्वेता तिवारी व्हाइट बिकिनी पहन कहर ढहाती हुई नजर आई. फोटो देख कोई यकीन नहीं कर सका कि श्वेता अपना 45वां बर्थडे सेलेब्रिट कर रही है. (Photo: Instagram/@shweta.tiwari)
 

Advertisement
बच्चों के साथ दिखीं श्वेता तिवारी
  • 4/8

वहीं शेयर की गई एक फोटो में श्वेता तिवारी अपनी लाडली बेटी पलक तिवारी और बेटे के साथ पोज देते देते हुई दिखाई दी. तीनों की बॉन्डिंग फैंस को काफी अच्छी लगी.  (Photo: Instagram/@shweta.tiwari)
 

पलक के साथ दिखीं श्वेता
  • 5/8

वहीं इस फोटो में  मां- बेटी जींस में नजर आ रही हैं. जिसमें पलक ने ब्लैक टॉप और ब्लू डेनिम पहन ब्राउन बेल्ट लगाया है. वहीं श्वेता ने नियॉन ग्रीन कलर का हाफ स्लीव्स टॉप वियर किया. (Photo: Instagram/@shweta.tiwari)
 

श्वेता तिवारी ने लगाया पौधा
  • 6/8

इसके अलावा श्वेता तिवारी ने अपनी बर्थडे पार्टी में एंजॉय करने के साथ ही कुछ अच्छे काम भी किए. उन्होंने कई पौधे भी लगाए. (Photo: Instagram/@shweta.tiwari)
 

श्वेता तिवारी का पोस्ट
  • 7/8

इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'ये बर्थडे यादगार रहा. इसे खास बनाने में खूब प्यार और मेहनत लगी.. शब्दों से परे आभारी हूं..' (Photo: Instagram/@shweta.tiwari)
 

श्वेता तिवारी बड़ा नाम
  • 8/8

गौरतलब है कि श्वेता तिवारी आज टीवी का बड़ा नाम है. 'कसौटी जिंदगी की' से लेकर 'बिग बॉस' और हाल ही में ओटीटी सीरीज का हिस्सा रह चुकी हैं. 45 साल की उम्र में उनकी स्टाइलिंग सभी को हैरान करती हैं.(Photo: Instagram/@shweta.tiwari)
 

Advertisement
Advertisement