scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ब्रालेट-डेनिम शॉर्ट्स में Shanaya Kapoor का ग्लैमरस लुक, दोस्त Suhana Khan बोलीं- Wow

शनाया कपूर
  • 1/8

शनाया कपूर बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही वो लगातार हेडलाइंस में बनी हुई हैं. शनाया के बस एक इंस्टा स्टोरी पोस्ट करने की देरी होती है और वो सुर्खियों में आ जाती हैं. 

शनाया कपूर
  • 2/8

कुछ वक्त पहले शनाया कपूर सोशल मीडिया पर अपने टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट करते दिखी थीं. वहीं अब शनाया ने फिर अपनी ग्लैमरस पिक्चर्स से आग लगा दी है. 

शनाया कपूर
  • 3/8

संजय कपूर की लाडली शनाया लेटेस्ट फोटोज में डेनिम शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप पहने दिख रही हैं. खुले बालों और कातिलाना लुक में शनाया ने अपनी फोटोज से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. 

Advertisement
शनाया कपूर
  • 4/8

ग्लैमरस फोटोज के साथ शनाया ने कैप्शन भी काफी धांसू लिखा है. शनाया लिखती हैं कि क्या हम सूर्य को वापस ला सकते हैं प्लीज? ठंड है. शनाया जितनी अच्छी तस्वीरें पोस्ट करती हैं, उतने ही कमाल के कैप्शन भी लिखती हैं. 

शनाया कपूर
  • 5/8

शनाया की ग्लैमरस पिक्चर्स पर अनन्या पांडे, भावना पांडे और संजय कपूर ने कमेंट करके अपना प्यार भी जताया है. शनाया जब भी कोई तस्वीर पोस्ट करती हैं, उनके दोस्त और फैंस कमेंट करके उन्हें मोटिवेट करते रहते हैं. 

शनाया कपूर
  • 6/8

बॉलीवुड डेब्यू से पहले शनाया ने अपने प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक कर दिया है. शनाया अब सोशल मीडिया पर पहले से ज्यादा एक्टिव रहने लगी हैं. इसलिये वो अकसर इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं.  

शनाया कपूर
  • 7/8

शनाया कपूर जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन के प्रोजेक्ट से बॉलीवुड डेब्यू करने को तैयार हैं. अभी शनाया के बॉलीवुड डेब्यू में वक्त है, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने धमाल मचाना शुरू कर दिया. 

शनाया कपूर
  • 8/8

शनाया कपूर पार्टी एनिमल भी हैं. शनाया अकसर उनके बॉलीवुड फ्रेंड्स के साथ पार्टी करते दिखाई देती हैं. शनाया इंटरटेन पर तो पॉपुलर हैं. अब देखते हैं कि बॉलीवुड में वो क्या कमाल दिखाती हैं. 

PHOTOS: Shanaya Kapoor Instagram

Advertisement
Advertisement