scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

खुशी के बाद शनाया कपूर ने किया इंस्टा अकाउंट पब्लिक, ग्लैमरस अंदाज हो रहा ट्रेंड

शनाया
  • 1/9

एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. अपने बॉलीवुड दोस्तों के साथ पार्टी करना हो या फिर सोशल मीडिया पर उनकी किसी फोटो का ट्रेंड होना, वे हमेशा खबरों में छाईं रहती हैं.
 

शनाया
  • 2/9

अब शनाया ने खुद एक कदम आगे बढ़कर अपना इंस्टा अकाउंट पब्लिक कर दिया है. अकाउंट के पब्लिक होते ही हर कोई उनका ग्लैमरस अंदाज देख तारीफ करता नहीं थक रहा है.
 

शनाया
  • 3/9

शनाया सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं, लेकिन क्योंकि उन्होंने अकाउंट पब्लिक नहीं किया था, ऐसे में उनकी फोटोज देखने का मौक नहीं मिलता था. अब शनाया ने वो मौका दे दिया है.

Advertisement
शनाया
  • 4/9

उनकी कई सारी अनसीन फोटोज ट्रेंड करने लगी हैं. उनके लुक से लेकर फैशन सैंस तक, सबकुछ बेमिसाल दिख रहा है और फैन्स उनकी हर फोटो पर कमेंट कर रहे हैं.

शनाया
  • 5/9

बॉलीवुड सेलेब्स भी शनाया का इंस्टाग्राम पर दिल खोलकर स्वागत कर रहे हैं. अर्जुन कपूर से लेकर अनिल कपूर तक, सभी ने शनाया के इस कदम का स्वागत किया है.

शनाया
  • 6/9

वैसे शनाया की बॉलीवुड स्टार किड्स संग बढ़िया बॉन्डिंग है. इस लिस्ट में सुहाना खान, अनन्या पांडे, खुशी कपूर, नव्या नंदा जैसे सेलेब्स शामिल हैं जिनके साथ वे अक्सर पार्टी करती दिख जाती हैं.

शनाया
  • 7/9

बॉलीवुड की इस चर्चित स्टार किड के डेब्यू पर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कहा तो लंबे समय से जा रहा है कि शनाया बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं, लेकिन कभी भी औपचारिक घोषणा नहीं हुई.
 

शनाया
  • 8/9

लेकिन शनाया का इंस्टा अकाउंट पब्लिक करना दिखाता है कि वे अब इस राह पर बढ़ चली हैं. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में वे अपने ग्रैंड डेब्यू का ऐलान कर सकती हैं.

खुशी
  • 9/9

वैसे शनाया से पहले जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर ने भी अपना इंस्टा अकाउंट पब्लिक किया था. खुशी भी हर फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई थी. खबरें तो ये भी हैं कि खुशी अपना बॉलीवुड डेब्यू जल्द करने वाली हैं.

Photo Credit- Shanaya Kapoor Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement