scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कश्मीर पहुंची सारा अली खान, शेषनाग झील से साझा कीं खूबसूरत PHOTOS

सारा अली खान
  • 1/10

सारा अली खान इन दिनों प्रकृति की गोद में अपनी जिंदगी का हर पल बिता रही हैं. पिछले दिनों मालदीव और लद्दाख में छुट्ट‍ियां मनाने के बाद अब लगता है एक्ट्रेस कश्मीर निकल पड़ी हैं. सारा ने कश्मीर की घाटी में मौजूद शेषनाग झील से कई तस्वीरें साझा की है. 

सारा अली खान
  • 2/10

इन तस्वीरों में सारा के चेहरे पर अलग ही रौनक झलक रही है. बर्फीले पहाड़ों के बीच कैंप लगाते और दोस्तों संग खाना खाते उन्होंमे एक के बाद कई फोटोज शेयर किए हैं. 

सारा अली खान दोस्तों के साथ
  • 3/10

बेहद खूबसूरत वाद‍ियों की ये तस्वीरें किसी को भी मंत्रमुग्ध कर देंगी. जन्नत के नजारे के बीच सारा की यह खुशी देखते ही बन रही है. उन्होंने कव‍िता लिखकर अपनी खुशी को बयां किया है. 

Advertisement
सारा अली खान
  • 4/10

उन्होंने लिखा- 'धूप की चटकीली रोशनी और तारों वाली रातें...रोशनी के लिए चांद की चमक और कैंप फायर...जब तक आप ऊंचाई को छू सकते हैं...और यहां बस जरूरत से ज्यादा खाना ही आपकी लड़ाई है...' सारा ने अपने इस पोस्ट में अपने सभी दोस्तों का नाम भी टैग किया है. 
 

सारा अली खान
  • 5/10

सारा ने शेषनाग झील से रात की छटा भी दिखाई है. रेड जैकेट पहने तारों को निहारतीं सारा की फोटो बेहद खास है. उन्होंने पहली सुबह का खूबसूरत वीड‍ियो भी शेयर किया है. 

सारा अली खान
  • 6/10

सारा की इन तस्वीरों को देख कहा जा सकता है कि एक्ट्रेस अपनी जिंदगी को पूरी तरह से जी रही हैं. उन्होंने इससे पहले घर में बिना ज्यादा वक्त बिताए मालदीव और लद्दाख की ट्र‍िप्स भी एंजॉय की थी.

सारा अली खान
  • 7/10

मालदीव में सारा अपनी गर्ल गैंग के साथ नजर आईं थीं. यहां से भी उन्होंने कई दिल को खुश कर देने वाली तस्वीरें साझा की थी. उनकी बिकिनी फोटोज भी सोशल मीड‍िया पर छाई हुई थी. 

सारा अली खान-राध‍िका मदान
  • 8/10

लद्दाख ट्र‍िप में सारा, एक्ट्रेस राध‍िका मदान और सिंगर जसलीन रॉयल संग गई हुई थीं. तीनों ने लद्दाख में खूब मस्ती की थी. लद्दाख में सारा घूमने के अलावा बौद्ध मोनास्ट्री में ध्यान लगाते हुए भी नजर आईं. सारा की ये वेकेशन फोटोज देख, किसी का भी मन घूमने को कर सकता है. 

सारा अली खान
  • 9/10

वहीं प्रोफेशनल फ्रंट पर सारा को पिछली बार फिल्म कूली नंबर 1 में देखा गया था. उनकी आने वाली फिल्मों में अतरंगी रे शामिल है, जिसमें वे अक्षय कुमार और धनुष संग नजर आएंगी. 
 

Advertisement
सारा अली खान
  • 10/10

Photos: @saraalikhan_official

Advertisement
Advertisement