scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

भाई इब्राहिम और दोस्तों संग समय बिता रहीं सारा अली खान, Photos

सारा अली खान
  • 1/7

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और उनके भाई इब्राहिम अली खान फैन्स के फेवरेट सिबलिंग हैं. इन दोनों बहन-भाई ने दोस्तों के साथ पटौदी पैलेस में नए साल का जश्न मनाया. जश्न मनाने के बाद सारा अली खान, भाई और दोस्तों संग और समय बिता रही है. सारा ने दोस्तों संग अपने फोटो सेशन से कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो वायरल हो रही हैं.
 

सारा अली खान
  • 2/7

फोटोज में सारा अली खान व्हाइट टर्टल नेक टॉप पहने और स्कार्फ ओढ़े नजर आ रही हैं. उन्होंने भाई इब्राहिम और उनके अलावा अपने दोस्तों संग ढेरों फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. फोटोज में सभी एक दूसरे की बाहों में बाहें डालें नजर आ रहे हैं. 
 

सारा अली खान
  • 3/7

फोटोज में उनके दोस्तों के साथ सारा की केमिस्ट्री साफ देखी जा सकती है. उनकी दोस्तों संग बॉन्डिंग काफी मजबूत है और सभी सनकिस्ड फोटो के लिए साथ पोज कर रहे हैं. साथ ही सभी काफी क्यूट लग रहे हैं. 
 

Advertisement
सारा अली खान
  • 4/7

बता दें कि सारा अली खान ने पटौदी पैलेस में नए साल को सेलिब्रेट किया था. उन्होंने अपने भाई और दोस्तों संग रातभर नए साल का जश्न मनाया और बोनफायर भी किया था. यहां इब्राहिम संग सारा की बॉन्डिंग देखने को मिली. उन्होंने अपने पोस्ट में भाई को बेस्ट बताया था. 
 

सारा अली खान
  • 5/7

सारा ने इस सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कीं. फोटोज में वह भाई इब्राहिम अली के साथ नजर आ रही हैं. सारा ने फोटोज शेयर करते कैप्शन में लिखा, ''हैप्पी न्यू ईयर. मेरे भाई के साथ हमेशा बेस्ट चियर होता है. वह मेरा सारा डर ले जाता है और हमेशा मेरे आंसू पोंछने के लिए तैयार रहता है.''
 

सारा अली खान
  • 6/7

सारा अली खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगी. इस फिल्म में सारा के साथ अक्षय कुमार और धनुष काम कर रहे हैं. हाल ही में अतरंगी रे की शूटिंग पूरी की गई है. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं.
 

सारा अली खान
  • 7/7

Photo Source: @saraalikhan95/Instagram

Advertisement
Advertisement