scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सना खान के पति का सरप्राइज, बुर्ज खलीफा में पिलाई गोल्ड प्लेटेड कॉफी

सना खान
  • 1/8

फिल्म इंडस्ट्री से अलविदा लेने के बाद सना खान ने बिजनेसमैन अनस सैयद संग शादी कर सभी को सरप्राइज कर दिया था. अब सना खान अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हैं और उसे खूब एंजॉय कर रही हैं. 
 

सना खान
  • 2/8

सना अक्सर पति के साथ पिक्चर शेयर करती रहती हैं. सना के पति भी उन्हें स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. अब अनस ने एक बार फिर सना को सरप्राइज दिया है. 

सना खान
  • 3/8

सना को बुर्ज खलीफा में ब्रेकफाउट कराया है. फोटोज शेयर करते हुए सना ने लिखा- जब आपका पति आपको बुर्ज खलीफा के टॉप पर ब्रेकफास्ट के साथ सरप्राइज दे. गोल्ड प्लेटेड कॉफी 🤩.

Advertisement
सना खान
  • 4/8


फोटोज में सना कॉफी पीती नजर आ रही हैं. उनकी ये कॉफी काफी खास और गोल्ड प्लेटेड है. सना ने अपने ब्रेकफास्ट टेबल की झलक भी फैंस के साथ शेयर की है. 

सना खान
  • 5/8


फोटोज में सना ब्लैक कलर का बुर्का पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने न्यूड मेकअप लिया हुआ है. सना तस्वीरों में काफी खूबसूरत दिख रही हैं. 

सना खान
  • 6/8

सना की शादी की बात करें तो दोनों ने 20 नवंबर 2020 को शादी की थी. सना ने अपने निकाह की तस्वीरें भी शेयर की थी. दुल्हन के जोड़े में वो काफी खूबसूरत नजर आईं.

सना खान
  • 7/8

स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, सना खान को मुफ्ती अनस खान से बिग बॉस फेम एजाज खान ने मिलवाया था. सना अनस संग काफी खुश हैं.

सना
  • 8/8

फोटोज- सना खान इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement