scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सलमान खान की Ex Girlfriend सोमी का खुलासा, 3 बार हुईं यौन शोषण का शिकार

सोमी
  • 1/8

एक जमाने में सुपरस्टार सलमान खान की गर्लफ्रेंड रहीं सोमी अली ने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. एक्ट्रेस ने बताया है कि बचपन में उनका रेप किया गया है. कई मौकों पर उनका शोषण हुआ है.

सोमी
  • 2/8

90 के दौर में बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वालीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी मानती हैं कि उन्होंने कई सालों तक इस सच को पूरी दुनिया से छिपाए रखा था. माता-पिता के कहने पर उन्होंने ये बात किसी के साथ शेयर नहीं की.

सोमी
  • 3/8

लेकिन क्योंकि सोमी रेप पीड़ितों के लिए NGO चलाती हैं, ऐसे में वे भी लंबे समय तक अपने इस सच को नहीं छिपा पाईं. उन्होंने पूरी दुनिया के सामने अपने उस दर्द को बयां किया है.
 

Advertisement
सोमी
  • 4/8

एक्ट्रेस ने कहा है- जब मेरा पहली बार पाकिस्तान में शोषण हुआ था, तब मैं सिर्फ पांच साल की थी. तब सर्वेंट क्वार्टर में तीन बार मेरे साथ ऐसी घटनाएं हुई थीं. मां-बाप को बताया था और एक्शन भी हुआ.

सोमी
  • 5/8

आगे कहा गया है- लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि मैं इस बारे में किसी को नहीं बताउं. मैं यही सोचती रही कि मैंने क्या गलत किया है. लेकिन ये सब यही नहीं रुका. मेरे साथ 9 और 14 साल की उम्र में भी ऐसी ही घटनाएं हुईं.

सोमी
  • 6/8

सोमी के इन खुलासों ने सभी को हैरान कर दिया है. फैन्स को इस बात का भी दुख है कि एक्ट्रेस ने लंबे समय तक ये दुख अपने अंदर ही छिपाकर रखा.

सलमान
  • 7/8

बताया जाता है कि सोमी ने सलमान खान को आठ साल तक डेट किया था. उस दौर में वो रिश्ता हमेशा खबरों में भी रहता था और उनकी बॉन्डिंग को लेकर कई तरह के कयास लगते थे.
 

सलमान
  • 8/8

लेकिन ना वो रिश्ता ज्यादा चला और ना ही सोमी का बॉलीवुड करियर. एक्ट्रेस ने कुछ फिल्मों के बाद ही बॉलीवुड को अलविदा कह दिया. वे फिल्म इंडस्ट्री को अपने लिए फिट नहीं मानती थीं. अब सोमी लाइमलाइट से दूर लोगों की मदद कर अपनी जिंदगी काट रही हैं.

Advertisement
Advertisement