scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

राज कुंद्रा संग काम करना सबसे बड़ी गलती, वो लोगों को ठगते हैं, बोलीं पूनम पांडे

राज कुंद्रा
  • 1/9

एक्ट्रेस पूनम पांडे ने राज कुंद्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पूनम पांडे का कहना है राज कुंद्रा के साथ काम करना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी. पूनम पांडे ने राज कुंद्रा और उनसे जुड़े लोगों को फ्रॉड, चोर और फोन नंबर लीक करने का आरोप लगाया है. राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार किया गया है. 

पूनम पांडे
  • 2/9

पूनम पांडे ने एक इंटरव्यू में कहा- जब मैंने उनके साथ MOU साइन किया था. जो कि सिर्फ 1 महीने चला था. ये साफ हो चुका था कि वे चीटिंग कर रहे थे और बहुत ही अनप्रोफेशनल थे. मैंने तुरंत अपना कॉन्ट्रैक्ट उनके साथ खत्म कर दिया था. 
 

पूनम पांडे
  • 3/9

उन लोगों के साथ प्रोफेशनल कोलैबरेशन करना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी. वे लोग फ्रॉड हैं. मेरी जिंदगी खुली किताब है. मैं एक अलग लेवल के ट्रॉमा में चली गई थी. मैं खुद को कोसती हूं कि मैंने अपना पासवर्ड और निजी डिटेल्स उनकी टीम के साथ शेयर की थीं.

Advertisement
पूनम पांडे
  • 4/9

जब हम राज की टीम के पास पहुंचे तो हमें कहा गया कि जब तक मैं कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करूंगी और उनके साथ दोबारा काम करना शुरू नहीं करूंगी, तब तक हमें पैसे नहीं मिलेंगे. इससे मैंने साफ तौर पर मना कर दिया था.
 

पूनम पांडे
  • 5/9

कैसे मैं उनके साथ काम कर सकती थी जब मैं जानती थी कि उन लोगों ने मेरा अकाउंट और पर्सनल स्पेस हैक किया था. ये लोग समझते क्या है खुद को? वे मुझे मना नहीं पाए थे क्योंकि वे जानते थे कि मैं काम के लिए सिर्फ उनके एप के सहारे नहीं बैठी हूं.
 

पूनम पांडे
  • 6/9


पूनम पांडे ने बताया कि वे Armsprime के साथ अपने सभी समझौतों को तोड़ देना चाहती थीं. पूनम ने कहा- मेरे नाम पर उन्होंने जो एप क्रिएट किया है मैं उसे इंटरनेट से हटाना चाहती थी. इसके बाद राज ने मुझे पर्सनली अप्रोच किया कि वे उनके दूसरे एप HotShots का हिस्सा बने.

पूनम पांडे
  • 7/9

पूनम पांडे ने इसे 100 फीसदी ब्लैकमेल बताया. एक्ट्रेस के मुताबिक ये ऐसा था कि ये करो वरना परिणाम भुगतो. पूनम के ऐसा करने से मना करने के बाद उनका प्राइवेट नंबर इंटरनेट पर लीक किया गया.

पूनम पांडे
  • 8/9

पूनम ने बताया था कि राज कुंद्रा ने जो फोन नंबर लीक किया था. उसमें मैसेज डाला गया था कि मैं तुम्हारे लिए स्ट्रिप करूंगी. पूनम पांडे का कहना है कि अब सभी के सामने ये साफ हो गया है कि ये लोग ठगते हैं.

पूनम पांडे
  • 9/9

PHOTOS: पूनम पांडे/सैम बॉम्बे इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement