scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत ने कंफर्म किया रिलेशन, फोटो शेयर कर लिखा रोमांटिक कैप्शन

नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत
  • 1/10

बीते कई दिनों से पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ के पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह संग शादी और अफेयर की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं. अब इन खबरों पर नेहा और रोहनप्रीत ने मुहर लगा दी है. ये कंफर्म हो गया है कि नेहा और रोहनप्रीत रिलेशनशिप में हैं.

नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत
  • 2/10

नेहा और रोहनप्रीत दोनों ने अपने इंस्टा पर साथ में एक फोटो शेयर की है. इसे साझा करते हुए नेहा ने लिखा- तुम मेरे हो@rohanpreetsingh ♥️😇#NehuPreet 👫🏻. वहीं रोहनप्रीत ने भी नेहा संग फोटो शेयर कर लिखा- मेरी जिंदगी से मिलिए.@nehakakkar 👰🏻😍😍♥️♥️😇🧿 #NehuPreet ♥️

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

You’re Mine @rohanpreetsingh ♥️😇 #NehuPreet 👫🏻

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

नेहा कक्कड़
  • 3/10

बस इसी के साथ दोनों ने अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है. सोशल मीडिया पर नेहा और रोहनप्रीत दोनों को फैंस और सेलेब्स बधाई दे रहे हैं. सभी दोनों के साथ होने पर काफी खुश हैं.

Advertisement
रोहनप्रीत सिंह
  • 4/10

हालांकि उनकी शादी की खबरों में कितनी सच्चाई है इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. नाही नेहा और रोहन ने शादी की अटकलों पर कोई जवाब दिया है.
 

नेहा कक्कड़
  • 5/10

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा और रोहनप्रीत के इसी महीने की 24 तारीख को शादी करने की खबरें हैं. दोनों की शादी दिल्ली में होगी. अब देखना होगा कि उनकी शादी की इन खबरों में कितनी सच्चाई साबित होती है.

नेहा कक्कड़
  • 6/10

मालूम हो, पिछले दिनों नेहा और रोहनप्रीत ने एक म्यूजिक वीडियो में साथ काम किया था. नेहा और रोहनप्रीत की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है. दोनों साथ में क्यूट और परफेक्ट कपल नजर आते हैं.
 

रोहनप्रीत सिंह
  • 7/10

हाल ही में नेहा और रोहनप्रीत की उनकी फैमिली के साथ एक फोटो भी वायरल हुई. जिसे लेकर कयास हैं कि ये रोका सेरेमनी की फोटो है. सामने आई फोटो में नेहा-रोहनप्रीत ने एक-दूजे का हाथ पकड़ा हुआ था.

नेहा कक्कड़
  • 8/10

नेहा के लव लाइफ की बात करें तो वे एक्टर हिमांश कोहली को डेट कर चुकी हैं. दोनों ने अपने रिलेशन को पब्लिक किया था. वे दोनों भी एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आए थे. लेकिन बाद में उनका रिश्ता टूट गया था.

नेहा कक्कड़
  • 9/10

नेहा और रोहनप्रीत के अफेयर की खबरों पर हिमांश ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- अगर नेहा वाकई शादी कर रही हैं तो उन्हें बहुत खुशी है कि वह मूव ऑन कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सभी की जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए.
 

Advertisement
नेहा कक्कड़
  • 10/10

नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली ने चार साल तक रिलेशनशिप में रहे थे. साल 2018 में उनका ब्रेकअप हो गया था. दोनों के ब्रेकअप ने खूब सुर्खियों बटोरी थीं. नेहा हिमांश संग ब्रेकअप के बाद काफी टूट गई थीं. वे रियलिटी शो के मंच पर हिमांश को याद कर खूब रोई भी थीं.

Advertisement
Advertisement