scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

संसद के बाहर जींस-टॉप में कराया था फोटोशूट, जानिए कब-कब विवादों में रहीं मिमि चक्रवर्ती

मिमि चक्रवर्ती
  • 1/9

बॉलीवुड एक्ट्रेस और राजनेता मिमि चक्रवर्ती गुरुवार को अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. मिमि देश की कुछ सबसे युवा सांसदों में से एक हैं. उन्होंने काफी वक्त तक सिनेमा जगत में काम करने के बाद राजनीति की दुनिया में कदम रखा और कई बार अलग-अलग कारणों के चलते विवादों में भी बनी रहीं. मिमि के जन्मदिन पर आइए जानते हैं वो मौके जब मिमि को विवादों का सामना करना पड़ा.

मिमि चक्रवर्ती
  • 2/9

मिमि चक्रवर्ती का जन्म 11 फरवरी 1989 को अरुणाचल प्रदेश में हुआ था. जलपाइगुड़ी से उनकी स्कूलिंग हुई और कोलकाता के आशुतोष कॉलेज से उन्होंने बीए कंप्लीट किया. उनके माता-पिता अभी भी सिलिगुड़ी में रहते हैं.

मिमि चक्रवर्ती
  • 3/9

कोरोना काल के दौरान जहां सभी को एक दूसरे से दूरी बनाए रखने और झुंड में इकट्ठा नहीं होने की बात कही जा रही थी, तभी मिमि चक्रवर्ती से जुड़ा एक विवादित मामला सामने आया था.

Advertisement
मिमि चक्रवर्ती
  • 4/9

दरअसल मिमि के प्रतिनिधियों और उनकी सुरक्षा में लगे कुछ पुलिस वालों को HIV पॉजिटिव बच्चों के साथ बंगाली न्यू ईयर सेलिब्रेट करने की खबर आई थी. इस जश्न में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा गया था साथ ही बच्चों की पहचान भी उजागर हुई थी.

मिमि चक्रवर्ती
  • 5/9

मिमि चक्रवर्ती और नुसरत जहां जब पहली बार संसद पहुंचीं तो उन्होंने साथ में संसद परिसर में फोटोशूट कराया. मिमि जहां जींस-शर्ट और स्पोर्ट शूज में यहां पहुंची थीं वहीं नुसरत ने भी मॉर्डन आउटफिट कैरी करने को चुना.

मिमि चक्रवर्ती
  • 6/9

ऐसे कपड़ों में संसद पहुंचने के लिए मिमि को जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया. लोगों ने मिमि से कहा कि इस तरह के कपड़ों में संसद पहुंचकर वे लोकतंत्र के इस मंदिर को अपमानित कर रही हैं.

मिमि चक्रवर्ती
  • 7/9

बीबीसी हिंदी के साथ बातचीत में मिमि चक्रवर्ती ने ट्रोल्स को करारा जवाब देते हुए कहा कि हम जींस और टीशर्ट क्यों न पहनें? हम युवा हैं.

मिमि चक्रवर्ती
  • 8/9

मिमि ने कहा, "लोगों को हमारे कपड़ों से इतनी परेशानी है पर उन दागदार सांसदों से नहीं जिनके खिलाफ आपराधिक मामले हैं, जो भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त हैं पर कपड़े संतों जैसे पहनते हैं."

मिमि चक्रवर्ती
  • 9/9

बता दें कि नुसरत जहां की उम्र 29 साल है और मिमि की 30 साल. मिमि ने कहा, "मैंने हमेशा युवा वर्ग का प्रतिनिधित्व किया है, उन्हें इस पर गर्व होता होगा कि मैं वही पहनती हूं जैसे कपड़े वो पहनते हैं."

Advertisement
Advertisement
Advertisement