scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

करीना-आलिया-कटरीना का कौन करता है मेकअप? इन आर्ट‍िस्ट की दीवानी हैं मशहूर एक्ट्रेस

करीना कपूर खान
  • 1/9

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को फॉलो करने वाले लोग उनके बारे में हर छोटी से छोटी चीज जानना चाहते हैं. अगर ऐसा है ना, तो आज बॉलीवुड के उन मेकअप आर्टिस्ट के बारे में भी जान लीजिये, जो एक्ट्रेसेस का शानदार मेकअप करके उनकी कायापलट कर देते हैं. 

करीना कपूर खान
  • 2/9

पॉम्पी हंस- पॉम्पी बॉलीवुड के एक पॉपुलर मेकअप आर्टिस्ट हैं. पॉम्पी हंस करीना कपूर खान जैसी बड़ी एक्ट्रेसेस का मेकअप करने के लिये जाने जाते हैं. अगर आपको करीना जैसा लुक चाहिये, तो पॉम्पी हंस से मिल सकती हैं. 

सोनाक्षी सिन्हा
  • 3/9

महक ओबेरॉय- फिल्म इंडस्ट्री में महक ड्रैमेटिक मेकअप के लिये जानी जाती हैं. महक मेकअप से सोनाक्षी सिन्हा से मलाइका अरोड़ा तक को बदल कर रख देती हैं. अब समझ गये होंगे कि सोनाक्षी और मलाइका की इतनी खूबसूरत पिक्चर कैसे आती हैं. 
 

Advertisement
कटरीना कैफ
  • 4/9

डैनियल बाउर- डैनियल बॉलीवुड के सुपरक्रिएटिव मेकअप आर्टिस्ट हैं, जो अकसर ही अपने मेकअप में कुछ न कुछ एक्सपेरीमेंट करते रहते हैं. डैनियल स्पेशली कटरीना कैफ का लुक चेंज करने के लिये पहचाने जाते हैं. 

परिणीति चोपड़ा
  • 5/9

लेखा गुप्ता- लेखा बॉलीवुड की टैलेंटेड और जानी-मानी मेकअप आर्टिस्ट हैं, जो परिणीति चोपड़ा से लेकर माधुरी दीक्षित नैने को अच्छी तरह तैयार करना जानती हैं. 

अनन्या पांडे
  • 6/9

वरदान नायक- जब बात मेकअप की हो और वरदान का नाम ना आये, ऐसा हो ही नहीं सकता. ये एक्ट्रेसेस को ग्लैमरस लुक देने के लिये काफी मशहूर हैं. वरदान मेकअप से अनन्या पांडे, शहनाज गिल और जाह्नवी कपूर तक को ग्लैमरस लुक दे चुकी हैं. 

आलिया भट्ट
  • 7/9

पुनीत बी सैनी- पुनीत समय-समय पर मेकअप में नया ट्राई करती रहती हैं. राजी एक्ट्रेस आलिया भट्ट के ऑल-ब्रॉन्ज लुक का क्रेडिट पुनीत को जाता है. अगर आप इनसे मेकअप कराने की सोच रही हैं, तो  75 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक खर्च करने के लिये रेडी रहिये. 

मानुषी छिल्लर
  • 8/9

नम्रता सोनी- नम्रता पिछले कई सालों से मेकअप इंडस्ट्री की शान बनी हुई हैं. मानुषी छिल्लर हों या दिशा पाटनी, नम्रता हर एक्ट्रेसेस का लुक बदलना जानती हैं. 

जैकलीन फर्नांडिस
  • 9/9

इन मेकअप आर्टिस्ट के बारे में जानने के बाद आप समझ ही गये होंगे कि एक्ट्रेसेस के खूबसूरत लुक में इनका कितना बड़ा रोल है. वैसे इतना सब जानने के बाद आप भी तो कहीं इनसे तैयार होने की प्लानिंग नहीं करने लगीं ना?

PHOTOS: Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement