scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

51 साल की मलाइका अरोड़ा ने बिखेरा हुस्न का जलवा, स्ट्रैपलेस रेड गाउन में लगीं गॉर्जियस, फैंस बोले- Ufff....

malaika arora
  • 1/8

मलाइका अरोड़ा 51 की उम्र में भी अपने हुस्न, ग्लैमरस अंदाज और फिटनेस से यंग स्टार्स को कड़ी टक्कर देती हैं. मलाइका के स्टाइल स्टेटमेंट के लोग दीवाने हैं. 

(Photos: Instagram @malaikaaroraofficial)
 

malaika arora
  • 2/8

मलाइका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर सिजलिंग पोस्ट शेयर करके फैंस को ट्रीट देती हैं. मलाइका ने अब एक बार फिर अपनी कुछ किलर तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर आपकी सांसें भी थमी रह जाएंगी. 

 

(Photos: Instagram @malaikaaroraofficial)
 

malaika arora
  • 3/8

मलाइका नए फोटोज में रेड कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आ रही हैं. स्ट्रैपलेस ड्रेस के फ्रंट पर बड़ा सा रोज बना है, जो उनके लुक में ग्लैमर का तड़का लगा रहा है. 

 

(Photos: Instagram @malaikaaroraofficial)
 

Advertisement
malaika arora
  • 4/8

मलाइका ने अपने इस लुक को साइड पार्टेड सॉफ्ट वेवी हेयर और न्यूड ग्लोइंग मेकअप के साथ कंप्लीट किया. उनके स्टेटमेंट ईयररिंग्स भी फैंस का ध्यान खींच रहे हैं. मलाइका ने इस लुक में कई किलर पोज दिए हैं. 

(Photos: Instagram @malaikaaroraofficial)
 

malaika arora
  • 5/8

इसके अलावा मलाइका ने पोस्ट में अपने कई अलग मोमेंट्स भी शेयर किए हैं. एक फोटो में मलाइका ब्लैक गाउन में दिखाई दीं. मेसी हेयर बन में वो डीवा लग रही हैं. मलाइका के सेल्फी फोटो ने फैंस के दिलों को घायल कर दिया है. 
 

 

(Photos: Instagram @malaikaaroraofficial)
 

malaika arora
  • 6/8

किसी तस्वीर में मलाइका योग करती हुई दिखाई दीं, तो किसी फोटो में वो खाना एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. मलाइका का हर अंदाज देखने लायक है. उनके लुक से नजरें हटाना भी मुश्किल है. 

 

(Photos: Instagram @malaikaaroraofficial)
 

malaika arora
  • 7/8

मलाइका के अलग-अलग लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. फैंस उनके हुस्न के दीवाने हो रहे हैं. तस्वीरों में कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस को कोई ब्यूटी क्वीन बता रहा है, तो कोई उन्हें डीवा कह रहा है. 

 

(Photos: Instagram @malaikaaroraofficial)
 

malaika arora
  • 8/8

मलाइका का सिजलिंग अंदाज और टोंड फिगर देख ये अंदाजा लगाना भी मुश्किल है कि वो एक जवान बेटे की मां हैं. 51 की उम्र में भी मलाइका कहर ढा रही हैं. वो कई महिलाओं की इंस्पिरेशन बन चुकी हैं. क्यों सही कहा ना?

(Photos: Instagram @malaikaaroraofficial)
 

Advertisement
Advertisement