scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Lakme Fashion Week 2021: कार्तिक-कियारा ने इवेंट में लगाए चार चांद, देखें फोटोज

क‍ियारा आडवाणी-कार्त‍िक आर्यन
  • 1/10

फैशन की दुन‍िया का सबसे पॉपुलर शो लैक्मे फैशन वीक 2021 का आगाज हो चुका है. शन‍िवार को कई सितारे इस चमचमाती रात का हिस्सा बने. इस इवेंट में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने कलेक्शंस पेश किए. मनीष मल्होत्रा के डिजाइंस में कार्त‍िक आर्यन और क‍ियारा आडवाणी ने इवेंट में चार चांद लगाए.आइए देखें तस्वीरें. 

क‍ियारा आडवाणी
  • 2/10

स‍िल्वर शिमरी लहंगे में कियारा बेहद खूबसूरत नजर आईं. उनका लुक पूरे इवेंट में छाया रहा. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीड‍िया के फैनपेज पर भी वायरल हो रही हैं. 

कार्त‍िक आर्यन
  • 3/10

ब्लैक आउटफ‍िट में कार्त‍िक आर्यन डैपर लुक में नजर आए. हर बार की तरह इस बार भी कार्त‍िक ने लोगों का अटेंशन ग्रैब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. 

Advertisement
लैक्मे फैशन वीक 2021 (मॉडल्स)
  • 4/10

शो में कई बेहतरीन कलेक्शंस पेश किए गए. इनमें मनीष मल्होत्रा के इंड‍ियन अटायर कलेक्शंस की बहार दिखी. अध‍िकांश डिजाइंस गोल्डन और सिल्वर पैटर्न से प्रेर‍ित नजर आए.

क‍ियारा आडवाणी-कार्त‍िक आर्यन
  • 5/10

जहां एक ओर शानदार कलेक्शंस पर लोगों की नजरें ट‍िकीं वहीं दूसरी ओर कार्त‍िक और क‍ियारा के दिलकश अंदाज ने पूरी महफ‍िल लूट ली. दोनों ने साथ में रैंप वॉक किया. दोनों स्टार्स एक दूसरे के साथ खूब जंच रहे थे. 

क‍ियारा आडवाणी-कार्त‍िक आर्यन-मनीष मल्होत्रा
  • 6/10

क‍ियारा और कार्त‍िक मनीष मल्होत्रा के शो स्टॉपर रहे. स्टाइल और ग्लैम के अलावा रैंप पर तीनों की मस्ती भी नजर आई. मनीष और कार्त‍िक, क‍ियारा के आउटफ‍िट को संभालते दिखे. इस दौरान मस्ती का माहौल भी छाया रहा. 
 

क‍ियारा आडवाणी-कार्त‍िक आर्यन
  • 7/10

दोनों एक्टर्स जल्द ही भूल भुलैया 2 में साथ नजर आने वाले हैं. दोनों की यह पहली फिल्म होगी जिसमें वे साथ नजर आएंगे. फैशन के इस मंच पर तो उनकी जोड़ी जम रही है, फिल्म में वे क्या कमाल दिखाएंगे ये देखना दिलचस्प होगा. 

हीना खान
  • 8/10

फैशन इवेंट में हीना खान ने भी श‍िरकत की. पीच कलर के लहंगे में हीना गॉर्ज‍ियस नजर आईं. उन्होंने अपने इस हेवी लहंगे को हेवी चोकर नेकपीस के साथ कंप्लीट लुक दिया था. इवेंट में उनकी मौजूदगी भी खास रही. 
 

अथ‍िया शेट्टी
  • 9/10

इस फैशन इवेंट में अथ‍िया शेट्टी डिजाइनर पायल सिंघल के कलेक्शन में नजर आईं. लाइम यलो कलर के फ्लावर प्र‍िंटेड आउटफ‍िट में अथ‍िया का स्टाइल काबिले-तारीफ रहा. उन्होंने इस डिजाइन को व्हाइट स्नीकर्स के साथ कंप्लीट किया था. 

Advertisement
अरशद वारसी की पत्नी मार‍िया अपने बच्चों के साथ
  • 10/10

डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने भी इवेंट में अपने कलेक्शंस दिखाए. इवेंट में अरशद वारसी की पत्नी मार‍िया भी बच्चों के साथ पहुंचीं. उनके अलावा कई लोग स्टार इवेंट का हिस्सा बने. 

Photos: Yogen Shah 

Advertisement
Advertisement