scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पर्पल मोनोकिनी में खुशी कपूर का जलवा, शेयर की ग्लैमरस फोटोज

खुशी कपूर
  • 1/8

श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर ने अपनी लेटेस्ट फोटोज से इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है. उन्होंने पर्पल बिकिनी में तस्वीरें शेयर की है. इनपर उनकी फ्रेंड्स समेत फैंस तारीफों के पुल बांध रहे हैं. खुशी की ये ग्लैमरस फोटोज सोशल मीड‍िया पर काफी वायरल हो रही हैं. 

खुशी कपूर
  • 2/8

इन फोटोज में खुशी कपूर पर्पल मोनोक‍िनी के साथ मैचिंग श‍ियर श्रग लिए हुई हैं. आंखों पर सनग्लासेज पहने वे ऊपर सूरज को देखती नजर आ रही हैं. 

खुशी कपूर
  • 3/8

तस्वीरों में खुशी के पीछे नदी और हरे-भरे पहाड़ देखे जा सकते हैं. खुशी का गॉर्ज‍ियस लुक और उसपर ये खूबसूरत लोकेशन, पूरे व्यू को बेहद खूबसूरत बना रहा है. 

Advertisement
खुशी कपूर
  • 4/8

खुशी की इन फोटोज पर उनकी दोस्त आल‍िया कश्यप, शनाया कपूर, नव्या नंदा ने उनकी तारीफ की है. फैंस ने भी फायर और हार्ट इमोजीज के जर‍िए खुशी को कॉम्प्लीमेंट किया है. 

खुशी कपूर
  • 5/8

खुशी सोशल मीड‍िया पर अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं. पिछली बार उन्होंने अपनी सनकिस्ड फोटो शेयर की थी. उनकी यह सिंपल सी तस्वीर ने भी फैंस के लिए सरप्राइज से कम नहीं था. 

खुशी कपूर
  • 6/8

खुशी कपूर अभी न्यूयॉर्क में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं. उन्होंने बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है लेक‍िन उनकी पॉपुलैरिटी बहन जाह्नवी कपूर से कम नहीं है. इंस्टाग्राम पर खुशी की बड़ी फैन फॉलोइंग है.

खुशी कपूर
  • 7/8

खुशी खबरों में भी अपनी फोटोज और जाह्नवी संग अपनी बॉन्डिंग को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. पिछले दिनों जब अंशुला कपूर अस्पताल में एडमिट थी, तब खुशी को अपनी फैमिली के साथ बहन से मिलने जाते देखा गया था. 
 

खुशी कपूर
  • 8/8

खुशी साइक्ल‍िंग करते हुए भी कई बार कैमरे में कैद हुई हैं. 

Photos: @khushikapoor_official 
 

Advertisement
Advertisement