अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के अनाउंसमेंट के बाद से करीना कपूर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्हें बेटे तैमूर संग बांद्रा में स्पॉट किया गया. इस दौरान करीना से ज्यादा तैमूर लोगों का ध्यान खींच रहे थे. वैसे तैमूर पैपराजी के फेवरेट स्टारकिड भी हैं. लेकिन इस बार बात कुछ अलग थी.
करीना ने हाई हील्स के साथ प्रिंटेड ब्लू अटायर पहना था. चेहरे पर मास्क लगाए वे पैपराजी को रिस्पॉन्स देती नजर आईं. वहीं तैमूर भी छोटे नवाब से कम नहीं लग रहे थे.
फोटो- योगेन शाह
तैमूर लाइट पिंक शर्ट, डेनिम्स पहने थे. साथ ही व्हाइट स्नीकर्स और चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था. उनका यह फॉर्मल लुक कम ही देखने को मिलता है. वे अक्सर कैजुअल कपड़ों में ही नजर आते हैं.
फोटो- योगेन शाह
मालूम हो कि करीना और सैफ ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे के आने कि खुशखबरी साझा की थी उन्होंने सोशल मीडिया पर ये खबर शेयर की थी.
इस खबर के बाद फैंस और सेलेब्स ने उन्हें ढेरों बधाई मैसेजेज भेजे. करीना और सैफ ने भी अपनी इस खुशी में फैंस को शामिल किया.
पिछले दिनों सैफ के 50वें जन्मदिन पर करीना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद करीना काम पर भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने लोकेशन से फोटो शेयर कर काम पर वापस लौटने की खबर दी थी.
करीना कपूर को पिछली बार फिल्म अंग्रेजी मीडियम में देखा गया था. इसमें उन्होंने दिवंगत एक्टर इरफान खान और एक्ट्रेस राधिका मदान के साथ काम किया है.
फोटो- योगेन शाह
उनके आने वाली फिल्मों में लाल सिंह चड्ढा है. इसमें वे आमिर खान के साथ नजर आएंगी. यह अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी.