scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कंगना रनौत के फैन ने एक्ट्रेस के नाम लिखा रैप, जानिए कैसा है रिएक्शन

कंगना
  • 1/8

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में कंगना रनौत ने काफी सक्रियता दिखाई  है. केस में नेपोटिज्म और बॉलीवुड माफिया जैसे एंगल की एंट्री भी एक्ट्रेस ने ही करवाई थी.

कंगना
  • 2/8

ऐसे में कंगना को सुशांत फैन्स का खुलकर समर्थन मिला. कुछ लोगों ने जरूर उन्हें गलत बताया और केस भटकाने का भी आरोप लगाया, लेकिन समाज का एक वर्ग लगातार कंगना संग खड़ा रहा.

कंगना
  • 3/8

अब कंगना रनौत के काम से खुश होकर एक फैन ने उनके लिए रैप तैयार किया है. इस समय सोशल मीडिया पर एक 2 मिनट से भी लंबा वीडियो वायरल हो गया है.

Advertisement
कंगना
  • 4/8

उस वीडियो में एक फैन कंगना रनौत को ट्रिब्यूट दे रहा है. उसकी नजरों में कंगना एक ऐसी शेरनी है जिसने वन मैन आर्मी बन सभी का सामना किया और सुशांत को न्याय दिलवाने की पूरी कोशिश की.

कंगना
  • 5/8

रैप की मेन लाइन काफी कैची है और सभी का ध्यान खींच रही है. वो लाइन है-नाम है कंगना-बचकर रहना. सोशल मीडिया पर उस फैन का ये ट्रिब्यूट कई लोगों को रास आ गया है.

कंगना
  • 6/8


खुद कंगना रनौत भी खासा भावुक हो गई हैं. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए उस फैन का दिल से शुक्रिया कहा है. कंगना इसे जनता का प्यार मानती हैं.
 

कंगना
  • 7/8

वे कहती हैं- मैंने हाल ही में ये वीडियो देखा. मेरे पास सिर्फ आप सभी का प्यार और आशीर्वाद ही है. शुक्रिया. एक्ट्रेस का यूं अपने फैन को जवाब देना भी पंसद आ गया है. 

कंगना
  • 8/8

वैसे ये पहली बार नहीं है जब सोशल मीडिया पर कंगना के लिए कोई वीडियो बनाया गया हो. इससे पहले भी कई मौकों पर ऐसे वीडियो देखे गए हैं, फर्क इतना है कि कुछ उसमें ट्रोल करने के लिए भी बनाए जाते हैं.

Photo Credit- Kangana Instagram
 

Advertisement
Advertisement