scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सलमान के भतीजे संग सैफ के बेटे इब्राहिम की पार्टी, देखें फोटोज

इब्राहिम अली खान
  • 1/10

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में शानदार किरदार निभा रही हैं, लेकिन बात करें उनके बेटे इब्राहिम अली खान कि तो उनके करियर को लेकर भी फैंस काफी उत्सुक रहते हैं. ज्यादातर लोगों को लगता है कि आने वाले कुछ समय में इब्राहिम भी सैफ की तरह फिल्मों में काम करेंगे. 

इब्राहिम अली खान
  • 2/10

इब्राहिम अली खान ने अभी तक किसी भी फिल्म से डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वह इन दिनों खूब सुर्खियों में रहते हैं. बता दें इब्राहिम को पार्टियां करना बहुत पसंद है. उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो पार्टी की हैं. आप तस्वीर में सोहेल खान के बेटे निर्वान को भी देख सकते हैं. 

इब्राहिम अली खान
  • 3/10

इब्राहिम अली खान की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं इब्राहिम अपने दोस्तों संग खूब एन्जॉय कर रहे हैं. इब्राहिम ने पार्टी के हिसाब से ब्लू जीन्स के साथ ब्लैक टी-शर्ट पहनी हुई है. 

Advertisement
निर्वान खान
  • 4/10

पार्टी की तस्वीरों में देखा जा सकता है जहां जीन्स-टीशर्ट में इब्राहिम काफी कूल नजर आ रहे हैं, वहीं सोहेल के बेटे निर्वान ब्लैक टी-शर्ट, जीन्स और ब्लू जैकेट में काफी हैंडसम दिख रहे हैं. 
 

इब्राहिम अली खान
  • 5/10

बता दें उनके दोस्त ओरहान ने अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरीज में पार्टी की कुछ तस्‍वीरें शेयर कीं. जो हाल ही में हुई पार्टी की हैं. तस्वीरों में ये सितारे कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को फैंस सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं. 

निर्वान
  • 6/10

बता दें निर्वान हाल ही में नेटफ्लिक्‍स पर रिलीज हुई सीरीज Fabulous Lives of Bollywood Wives में नजर आए थे. जिसमें उनके किरदार को लोगों ने बेहद पसंद किया इस सीरीज कि कहानी चार ऐक्‍ट्रेसेस पर आधारित है.

इब्राहिम अली खान
  • 7/10

इब्राहिम कि बहन सारा अली खान असर अपने भाई संग तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं, तस्वीरों से ऐसा लगता है कि इब्राहिम बहन सारा के काफी करीब हैं. वे अक्सर हॉलीडेज पर भी साथ नजर आते हैं. 

इब्राहिम अली खान
  • 8/10

इब्राहिम अपने माता-पिता और बहन कि तरह बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखना चाहते हैं जिसपर सैफ अली खान ने स्पॉटबॉय को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि- इब्राहिम एक्टिंग में करियर बनाने के लिए तैयारी कर रहे हैं. और क्यों नहीं? मैं पसंद करूंगा अगर मेरे सारे बच्चे एक्टिंग को करियर के तौर पर चुनें." 

इब्राहिम अली खान
  • 9/10

उन्होंने आगे कहा, "ये काम करने की सबसे अच्छी जगह है. मुझे याद है कि 17-18 साल की उम्र में मेरी क्या हालत थी. एक्टिंग ने मुझे बचा लिया. यहां काम कर के मुझे जॉब सेटिस्फेक्शन मिला. मैं ये काम करते हुए इतना एंजॉय करता हूं जितना मैं सोच भी नहीं सकता था."

Advertisement
इब्राहिम अली खान
  • 10/10

picture credit: @orry1

Advertisement
Advertisement