एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की निक जोनस संग जोड़ी काफी पसंद की जाती है. फिल्म इंडस्ट्री का ये एक ऐसा कपल है जिसकी केमिस्ट्री भी दिल जीतती है और जिनकी हर फोटो-वीडियो भी लगातार ट्रेंड होती दिख जाती हैं.
आजकल प्रियंका चोपड़ा अपनी नई बुक अनफिनिश्ड' की वजह से खबरों में चल रही हैं. उस किताब में एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी के कई राज खोले हैं, वहीं क्योंकि इस समय वे उस किताब को प्रमोट कर रही हैं, ऐसे में और भी कई राज सामने आ रहे हैं.
अब एक इवेंट के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने बताया है कि कब और कैसे उन्हें निक जोनस से प्यार हो गया. वो कौन सी आदत रही जिसे देख प्रियंका को लगा कि निक उनके परफेक्ट पॉर्टनर हैं.
प्रियंका मानती हैं कि निक जोनस काफी मेहनती कलाकार हैं जो हर किसी को अपना मुरीद कर सकते हैं. एक्ट्रेस की माने तो कोई भी उन पर आसानी से विश्वास कर सकता है. खुद प्रियंका भी उसी एनर्जी की वजह से खिचीं चली गई थीं.
एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि उन्हें पहली बार निक के लिए फीलिंग तब महसूस हुई जब निक जोनस gospel गायकों के लिए एक इवेंट कर रहे थे. उसी इवेंट पर प्रियंका को पहली बार निक से प्यार हुआ था.
वहीं निक जोनस मानते हैं कि उनकी प्रियंका संग ज्यादा मुलाकात नहीं हुई थी. एक साल मिलने के बाद ब्रेक आ गया, फिर दोबारा मिले और फिर ब्रेक, लंबे समय तक ऐसा ही चलता रहा.
निक की माने तो जब वे प्रियंका संग Dodgers गेम गए थे, ये वो समय था जब उन्हें प्रियंका के लिए प्यार का अहसास हुआ. उस मुलाकात के 48 घंटे बाद ही दोनों ने एक दूसरे को 'आई लव यू ' कहा था.