scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

रेत पर लेटकर दिए सिजलिंग पोज, हार्दिक की Ex वाइफ पर फिदा फैन्स

नताशा स्टेनकोविक
  • 1/9

मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक अबू धाबी में हैं. दरअसल, काम के सिलसिले में वो गई हुई हैं. साथ में बेटा भी गया है, जिससे उसके लिए वो वेकेशन हो जाए.

(Photo: Instagram @natasastankovic__)

नताशा स्टेनकोविक
  • 2/9

नताशा सोशल मीडिया पर आजकल कुछ ज्यादा ही एक्टिव नजर आने लगी हैं. हाल ही में अबू धाबी के रेगिस्तान में नताशा ने खुद का सिदलिंग फोटोशूट करवाया. (Photo: Instagram @natasastankovic__)

नताशा स्टेनकोविक
  • 3/9

जो फोटोज नताशा ने इंस्टाग्राम पर अपलोड की हैं, उसमें देखा जा सकता है कि वो रेत पर लेटकर पोज देती दिख रही हैं. नताशा ने क्रॉप टॉप पहना है, जिसके फ्रंट पर नोट है.

(Photo: Instagram @natasastankovic__)

Advertisement
नताशा स्टेनकोविक
  • 4/9

इसे फ्लेयर पैंट्स के साथ कैरी किया है. गले में हसली पहनी है जो गोल्ड की नजर आती है. बालों को खुला रखा है. पिंक ह्यूड मेकअप किया है.

(Photo: Instagram @natasastankovic__)

नताशा स्टेनकोविक
  • 5/9

नताशा की ग्लैमरस अदाओं पर फैन्स दिल हार रहे हैं. लोग जमकर नताशा पर प्यार भी लुटा रहे हैं. एक फैन ने लिा है- सबसे बेस्ट रिवेंज यही है कि आप खुद के लिए चीजें करते हैं और ग्लो करते हो. (Photo: Instagram @natasastankovic__)

नताशा स्टेनकोविक
  • 6/9

एक और फैन ने नताशा को डीवा बताया है. साथ ही एक तीसरा फैन लिखता है कि आपने जिंदगी में जंग जीती है. ऐसे ही आगे बढ़ती रहें.

(Photo: Instagram @natasastankovic__)

नताशा स्टेनकोविक
  • 7/9

बता दें कि नताशा और हार्दिक ने इस साल क्लियर बताया है कि दोनों अलग हो चुके हैं. दोनों का एक बेटा है अगस्त्य जिसकी परवरिश वो मिलकर कर रहे हैं.

(Photo: Instagram @natasastankovic__)

नताशा स्टेनकोविक
  • 8/9

नताशा का नाम उनके दोस्त के साथ जुड़ा था, लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने क्लियर कर दिया था कि वो दोस्त नहीं भाई समान है.

(Photo: Instagram @natasastankovic__)

हार्दिक पंड्या
  • 9/9

वहीं, हार्दिक की पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें तो वो इस समय माहिका शर्मा को डेट कर रहे हैं. दोनों की कुछ वेकेशन तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.

(Photo: Instagram @hardikpandya93)

Advertisement
Advertisement
Advertisement