scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कौन है सुनीता? सुनकर भड़कीं गोविंदा की पत्नी, कश्मीरा शाह को बताया बुरी बहू

गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक
  • 1/10

गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. दोनों परिवारों के बीच तकरार में खास बात ये है कि लेडीज की जुबानी जंग ही देखने को मिल रही है. कश्मीरा शाह और सुनीता आहूजा जमकर एक-दूजे पर निशाना साध रही हैं.

गोविंदा, सुनीता
  • 2/10

गोविंदा तो काफी समय से इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं. उनके भांजे कृष्णा अभिषेक इंटरव्यूज, सोशल मीडिया पर जब भी बात करते हैं माम मामी से पैचअप की कोशिश करते दिखते हैं और उनसे माफी मांगते हैं.

गोविंदा, सुनीता
  • 3/10

पिछले दिनों सुनीता और कश्मीरा में जुबानी जंग छिड़ी थी. सुनीता ने आरोप लगाते हुए कहा था कि हमने इनको पाल पोसकर बड़ा किया और हमसे ही बदतमीजी कर रहे हैं. इसके जवाब में कश्मीरा ने कहा था- सुनीता कौन है?

Advertisement
गोविंदा, सुनीता
  • 4/10

अब ईटाइम्स से बातचीत में कश्मीरा को जवाब दिया है सुनीता आहूजा ने. सुनीता ने कृष्णा अभिषेक की पत्नी को बुरी बहू बताया है. ये भी कहा कि वे ऐसी बेमतलब की बातों का जवाब नहीं देना चाहतीं.

गोविंदा, सुनीता
  • 5/10

सुनीता ने कहा- बुरी चीजों पर मैं जवाब नहीं देती. उनका एक मां की तरह ध्यान रखने के बाद, वे लोग इतनी बुरी तरह से बिहेव कर रहे हैं. परिवार में दिक्कत तब शुरू होती है जब हम बुरी बहू घर लेकर आते हैं.

गोविंदा-सुनीता
  • 6/10

''मैं किसी का नाम नहीं लेतना चाहती हूं. मेरे पास जिंदगी में करने के लिए काफी काम है. मैं अपने पति गोविंदा का काम संभालती हूं. ऐसे बेमतलब की चीजों में नहीं पड़ना चाहती हूं.''

कृष्णा
  • 7/10

सुनीता ने कहा कि गोविंदा ने पहले ही आगाह किया है कि फैमिली मैटर को पब्लिक में ना लेकर जाया जाए. लेकिन कुछ लोगों को पब्लिसिटी चाहिए होती है. इसलिए वे इश्यू क्रिएट करते हैं. ये बातें हमेशा कृष्णा की तरफ से कही जाती हैं. 

कश्मीरा
  • 8/10

सुनीता कहती हैं- जिन लोगों को फुटेज की जरूरत होती है वो ऐसा करते हैं. हजारों बार ऐसा हो चुका है कि कृष्णा सॉरी कहने को तैयार रहता है, कई बार मैंने पैचअप किया है, लेकिन हम गलत चीजों को बार बार अनदेखा नहीं कर सकते. हमारी भी सेल्फ रिस्पेक्ट है.

गोविंदा, कृष्णा अभिषेक
  • 9/10

हाल ही में द कपिल शर्मा शो में गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता के साथ नजर आए थे. इस एपिसोड से कृष्णा अभिषेक नदारद दिखे थे. इससे पहले भी जब जब सेट पर गोविंदा-सुनीता आए, कृष्णा शो का हिस्सा नहीं बने थे.
 

Advertisement
गोविंदा, कृष्णा अभिषेक
  • 10/10

PHOTOS: गोविंदा, कृष्णा अभिषेक इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement