scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'Fabulous Lives of Bollywood Wives' का हिस्सा बनेंगी गौरी खान, दिया ये हिंट

गौरी खान
  • 1/8

नेटफ्ल‍िक्स पर हाल ही में रिलीज हुई सीरीज Fabulous Lives of Bollywood Wives चर्चा में बनी हुई है. सेल‍िब्रटी वाइफ्स  पर बनीं सीरीज के पहले सीजन में सोहेल खान की पत्नी सीमा खान, संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर, चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे और समीर सोनी की पत्नी नीलम कोठारी सोनी की लाइफस्टाइल दिखाई गई. अब शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने सीजन 2 ज्वॉइन करने का हिंट दिया है. 

गौरी खान
  • 2/8

गौरी ने सीरीज की एक फोटो साझा कर लिखा- 'लड़क‍ियों...मैं सीजन 2 में गेट क्रैश करने वाली हूं'. उनके इस पोस्ट से कयास लगाए जा रहे हैं कि गौरी सीजन 2 में नजर आएंगी.
 

गौरी खान दोस्तों के साथ
  • 3/8

गौरी के इस पोस्ट से उनके फैंस काफी खुश हैं. सभी शाहरुख खान की पत्नी की लाइफ देखने के लिए उत्सुक हैं. अगर सीजन-2 में गौरी आती हैं तो सीरीज को मिल रहे मौजूदा रिस्पॉन्स से बेहतर रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है.
 

Advertisement
गौरी खान दोस्तों के साथ
  • 4/8

गौरी खान की पोस्ट पर सीरीज की आर्ट‍िस्ट सीमा खान, महीप कपूर और भावना पांडे ने कमेंट किया है. सभी ने गौरी के लिए अपना प्यार जाताया है. 
 

गौरी खान
  • 5/8

मालूम हो कि ये सभी कलाकार गौरी के फ्रेंड्स हैं. गौरी महीप कपूर, भावना पांडे, नीलम कोठारी, सीमा खान समेत सुजैन खान आद‍ि के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. वे पार्टीज, शॉप‍िंग आद‍ि भी साथ में जाती रहती हैं.

गौरी खान-शाहरुख खान
  • 6/8

पिछले दिनों महीप कपूर ने एक रियलिटी शो में बताया था कि गौरी खान, भावना पांडे, नीलम कोठारी व उनकी अन्य दोस्त साथ में पार्टी करने गई होती थीं और शाहरुख खान घर पर रहकर बेबी सिटिंग कर रहे होते थे. महीप ने कहा कि हम सभी अपने बच्चों को शाहरुख खान पर लाद कर चले जाते थे.

फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइफ्स
  • 7/8

मालूम हो कि इस सीरीज में बॉलीवुड स्टार्स की पत्नियों की लग्जर‍ियस लाइव्स को दिखाया गया है. कैसे स्टार्स की पत्नियां रॉल्स रॉयस में शॉपिंग करने जाती हैं और एक दूसरे को स्टूपिड काऊ कहकर पुकारती हैं. वे किम कादर्शियां को मैसेज करती हैं, अपने पड़ोसियों को स्टॉक करती हैं, ऑफर की जाने वाली स्क्रिप्ट्स को लेकर हंसी मजाक करते हैं, और किस तरह बॉलीवुड के अन्य सेलेब्स को लेकर गॉसिप्स करते हैं. 

गौरी खान दोस्तों के साथ
  • 8/8

Photos: Instagram

Advertisement
Advertisement