दिशा पाटनी बॅालीवुड की मशहूर अभिनेत्री में से एक हैं. अपने बेहतरीन किरदार के साथ वे अपने आप को काफी मेंटेन भी रखती हैं. उनका स्टाइलिश लुक सभी को खूब लुभाता है. दिशा अक्सर बॉडी फिट ड्रेसेस में नजर आती हैं. दिशा के ये रेड बॉडी फिट ड्रेस काफी अट्रैक्टिव और खूबसूरत लग रही है. ये उनकी हाई थाई ड्रेस भी है. अपने इस ड्रेस को मैच करते हुए उन्होंने ब्लैक स्ट्रैपी स्टिलेटोस पहने हुए है. तस्वीर में आप देख सकते हैं उन्होंने मेकअप भी काफी कम किया हुआ है.
दिशा ने हाल ही में पिंक बॉडी फिट ड्रेस में एक तस्वीर शेयर की थी. जिसको सभी फैंस ने काफी पसंद किया था. उन्होंने अपने ऑउटफिट को मैच करते हुए गोल्डन चेन पहनी हुई है, बाल खुले छोड़े हुए हैं और एक स्लिंग बैग भी कैरी किया हुआ है. उनकी ये तस्वीर सर्दियों के समय की है, तो उन्होंने साथ में व्हाइट कार्डिगन भी कैरी किया हुआ है. इस तस्वीर पर फैंस के साथ-साथ उनके बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने भी दिल इमोजी बनाई थी.
इस तस्वीर में दिशा ने पतली स्ट्राप के साथ नेट की बॉडीफिट ड्रेस पहनी हुई है. उन्होंने इस तस्वीर में अपनी बॉडी को अच्छे से फ्लॉन्ट किया हुआ है. दिशा ने अपनी ड्रेस को मैच को करते हुए हाथ में एक बड़ी रिंग के साथ कुछ ज्वैलरी भी कैरी की हुई है. फोटो में आप देख सकते हैं दिशा ने बाल खुले छोड़े हुए है और उनका मेकअप भी काफी लाइट है.
अभी तक की तस्वीरों से आप मान ही गए होंगे दिशा पर बॉडी फिट ड्रेस काफी सुंदर लगती हैं. उनकी ये तस्वीर फिल्म 'मलंग' के ट्रेलर लांच की है. दिशा शिमरी ग्रीन बॉडी फिट ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं. अपने ऑउटफिट को मैच करते हुए दिशा ने हील्स पहनी हुई है साथ में कुछ ज्वैलरी भी कैरी की हुई है.
इस तस्वीर में दिशा सिंगर बियोंसे से काफी प्रेरित लग रही हैं. फोटो में आप देख सकते हैं उन्होंने पर्पल कलर की बॉडी फिट ड्रेस पहनी हुई है और अपने लुक को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने ब्लैक बूट्स और ईयररिंग्स के साथ वेवी हेयर लुक को कैरी किया है.
ब्लैक कलर में सेलिब्रिटी हो या आम जनता सभी बेहद ही अट्रैक्टिव दिखते हैं. दिशा ने भी इस तस्वीर में ब्लैक कलर की बॉडी फिट ड्रेस पहनी हुई है. तस्वीर में आप देख सकते है उनका मेकअप भी काफी लाइट है. जिसमें उनका चेहरा काफी शाइन कर रहा है. अपने लुक को और अच्छा बनाने के लिए उन्होंने कुछ ज्वैलरी भी कैरी की हुई है. बता दें उनकी इस तस्वीर पर उनके फैंस ने अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा खूब प्यार दिया था.
कुछ समय पहले दिशा एक बेहद ही सिंपल बॉडीफिट ड्रेस को फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं. इस ड्रेस में उन्होंने अपनी एक सेल्फी क्लिक की थी. उनके मेकअप की बात करे तो उन्होंने ऑय मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक लगाई हुई है. हेयरस्टाइल में लूज कर्ल के साथ काफी खूबसूरत लग रही हैं. अपने इस लुक को पूरा करने के लिए दिशा ने काफी सारी अंगूठियां और एक ब्रेसलेट भी पहना हुआ है.