scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पहली पत्नी से है एक बेटी, कौन है वैभव रेखी जिनके साथ दीया कर रहीं शादी?

दीया म‍िर्जा
  • 1/10

एक्ट्रेस दीया मिर्जा अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने को तैयार हैं. 15 फरवरी को वैभव रेखी संग उनकी शादी को लेकर जोर-शोर से चर्चा है. रिपोर्ट्स हैं कि दीया 15 फरवरी को वैभव संग प्राइवेट सेरेमनी में सात फेरे लेने वाली हैं. फिलहाल इस खबर पर अभी कोई आध‍िकार‍िक बयान नहीं आया है. लेक‍िन जबसे दीया की शादी की खबर सामने आई है, तबसे उनके होने वाले पति यानी वैभव रेखी के बारे में जानने के लिए फैंस में काफी एक्साइटमेंट देखी जा सकती है. 

दीया म‍िर्जा
  • 2/10

सूत्रों के अनुसार दीया और वैभव की शादी केवल करीबी दोस्तों और पर‍िवारवालों की मौजूदगी में होगी. कहा ये भी जा रहा है कि उनकी शादी में महज 50 लोग शामिल होंगे.  

दीया म‍िर्जा
  • 3/10

दीया और वैभव की शादी सादगीपूर्ण तरीके से होगी. कुछ रिपोर्ट्स का यह भी कहना है कि उनकी शादी से पहले कोई संगीत सेरेमनी नहीं होगी. बल्क‍ि शादी से पहले दोनों पर‍िवार वालों का गेट टुगेदर होगा. 

Advertisement
वैभव रेखी
  • 4/10

बात करें दीया के होने वाले हसबेंड वैभव रेखी की, तो वैभव ने हर‍ि सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल से अपनी प्राइमरी एजुकेशन करने के बाद भारती विद्यापीठ यूनिवर्स‍िटी से बिजनेस मैनेजमेंट क‍िया. उन्होंने वार्टन स्कूल से भी पढ़ाई की है. 

फोटो-सोशल मीड‍िया 

वैभव रेखी
  • 5/10

प्रोफेशन की बात करें तो वैभव एक मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं. वे एक फाइनेंस‍ियल इन्वेस्टर हैं और प‍िरामल फंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक हैं. 

फोटो-सोशल मीड‍िया

वैभव रेखी-दीया म‍िर्जा
  • 6/10

कुछ र‍िपोर्ट्स के मुताबिक वैभव की भी यह दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी योगा और वेलनेस थेरेप‍िस्ट सुनैना रेखी से हुई थी. दोनों की एक बेटी भी है. 

फोटो-सोशल मीड‍िया

दीया म‍िर्जा
  • 7/10

दीया की भी यह दूसरी शादी है. इससे पहले उनकी शादी साहिल सांगा के साथ हुई थी. दीया और साहिल की शादी अक्टूबर 2014 को हुई थी. पांच साल के रिश्ते के बाद दोनों ने आपसी सहमती से एक-दूसरे से तलाक ले लिया था. पांच साल के मैरिज रिलेशन के पहले से ही दोनों एक-दूसरे को जानते थे. दीया ने इस बात का जिक्र अपनी पोस्ट में भी किया था.

दीया म‍िर्जा-साह‍िल सांगा
  • 8/10

दीया मिर्जा ने अगस्त 2019 में एक्स-हसबेंड साहिल सांगा के साथ अपने तलाक की खबर दी थी. उन्होंने सोशल मीड‍िया पर एक पोस्ट कर साहिल के साथ अलग होने की बात शेयर की थी.

दीया म‍िर्जा
  • 9/10

उन्होंने पोस्ट में लिखा कि 11 साल तक एक-दूसरे के साथ रहने के बाद उन्होंने आपसी सहमती से अलग होने का फैसला लिया था. उन्होंने ये भी मेंशन किया कि वे और साहिल आगे भी दोस्त रहेंगे और एक-दूसरे की इज्जत करेंगे.  

Advertisement
दीया म‍िर्जा
  • 10/10

शन‍िवार को शादी की खबरों के बाद देर शाम दीया म‍िर्जा बांद्रा में एक रेस्तरां के बाहर नजर आईं. व्हाइट आउटफ‍िट में दीया हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत नजर आईं.

फोटो-योगेन शाह 

Advertisement
Advertisement