scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Deepika Padukone- Ranveer Singh ने खरीदी प्रॉपर्टी, दो बंगले और नारियल का बगीचा शामिल!

दीप‍िका-रणवीर
  • 1/10

बॉलीवुड के मोस्ट सेल‍िब्रेटेड कपल में से एक दीप‍िका पादुकोण और रणवीर सिंह अपनी जिंदगी में बुलंद‍ियों के आसमान को छू रहे हैं. प्रोफेशनल लाइफ में तेजी से आगे बढ़ रहा यह कपल अब अपनी पर्सनल लाइफ में भी कई अच्छी चीजों का स्वागत कर रहे हैं. चर्चा है कि दीप‍िका और रणवीर ने अलीबाग में नया घर खरीदा है. कपल को हाल ही में रज‍िस्ट्रार के ऑफ‍िस के बाहर स्पॉट किया गया था. 

दीप‍िका-रणवीर
  • 2/10

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक दीप‍िका और रणवीर ने अलीबाग में एक बहुत बड़ी प्रॉपर्टी खरीदी है. इसके डिटेल्स अभी सामने नहीं आए हैं. बताया जा रहा है कि इस प्रॉपर्टी में दो बंगले हैं. साथ ही नार‍ियल और सुपारी के बगीचे भी हैं.  

दीप‍िका-रणवीर
  • 3/10

दीप‍िका और रणवीर के अलावा अलीबाग में शाहरुख खान और गौरी की प्रॉपर्टी भी है. बता दें अलीबाग महाराष्ट्र की बेहद खूबसूरत जगह है, जहां स्टार्स शॉर्ट वेकेशन या स्पेशल फंक्शंस ऑर्गेनाइज करते देखे जा चुके हैं.

Advertisement
दीप‍िका पादुकोण
  • 4/10

पिछले महीने चर्चा यह भी थी कि दीप‍िका ने अपने होमटाउन बेंगलुरू में एक सर्व‍िस अपार्टमेंट खरीदा है. उन्होंने वहां एक अंडर-कंस्ट्रक्शन हाई राइज अपार्टमेंट बुक किया है. 
 

दीप‍िका-रणवीर
  • 5/10

मौजूदा समय में दीप‍िका और रणवीर का एड्रेस मुंबई स्थ‍ित प्रभादेवी लोकैलिटी है. यह प्रॉपर्टी दीप‍िका ने साल 2010 में खरीदी थी और शादी के बाद 2018 में वे पति रणवीर सिंह के साथ यहां रहने लगीं. लॉकडाउन के समय उन्होंने अपने घर की झलक भी दिखाई थी. 

दीप‍िका-रणवीर
  • 6/10

दीप‍िका और रणवीर के अलावा बीते दिनों अन्य सितारों ने भी अपने लिए आलीशान मकान खरीदा है. अर्जुन कपूर, अजय देवगन, आल‍िया भट्ट, मलाइका अरोड़ा समेत श्रद्धा कपूर व दूसरे सेल‍िब्र‍िटीज ने मुंबई में ही अपार्टमेंट लिया है. इन सभी अपार्टमेंट्स की कीमत करोड़ों में है. 
 

दीप‍िका पादुकोण
  • 7/10

बात करें दीप‍िका के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस के पास इस वक्त कई फिल्में पाइपलाइन में है. वे 83 में रणवीर के साथ नजर आएंगी. इसमें रणवीर ने कप‍िल देव का और दीप‍िका ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया है. 

दीप‍िका
  • 8/10

इसके अलावा दीप‍िका के पास पठान, फाइटर, शकुन बत्रा की फिल्म, इ इंटर्न रीमेक, प्रभास के साथ साउथ मूवी भी है. दीप‍िका इस वक्त काफी बिजी शेड्यूल में हैं. वे एक के बाद एक फिल्मों की शूट‍िंग कर रही हैं. 

रणवीर
  • 9/10

वहीं रणवीर सिंह 83, जयेशभाई जोरदार, सर्कस, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगे. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर आल‍िया भट्ट के साथ एक बार फिर स्क्रीन साझा करेंगे. यह फिल्म करण जौहर के निर्देशन में बन रही है. 

Advertisement
दीप‍िका-रणवीर
  • 10/10

Photos: social media/Yogen Shah

Advertisement
Advertisement