scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

JNU में जाने से लेकर ड्रग्स केस में फंसने तक, जब विवादों में रहीं दीपिका पादुकोण

दीपिका
  • 1/9

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने साल 2021 की शुरुआत में ही फैन्स को तगड़ा झटका दे दिया. अपनी सारी सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कर उन्होंने ना सिर्फ अपने फैन्स को मायूस किया बल्कि उनके मन में कई तरह के सवाल भी छोड़ दिए. लेकिन दीपिका पादुकोण को जो भी जानता है, उसे पता है कि एक्ट्रेस का अंदाज ही ऐसा रहा है. वे कई बार विवादों में भी दिख जाती हैं और कई मौकों पर उनका खबरों में बने रहना भी जारी रहता है.

दीपिका
  • 2/9

साल 2020 की शुरुआत में ही दीपिका पादुकोण ने अपने आप को बड़े विवाद में फंसा लिया था. जिस समय दिल्ली के JNU में छात्रों का आंदोलन चल रहा था, पुलिस बल के खिलाफ आवाज बुलंद की जा रही थी, तब एक्ट्रेस ने भी वहां पहुंच हैरान कर दिया. उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों का समर्थन किया था. एक्ट्रेस का ये अंदाज कई लोगों को पसंद नहीं आया और इसे एक पीआर स्टंट बता दिया गया. उस समय दीपिका की फिल्म छपाक रिलीज होने वाली थी.

दीपिका
  • 3/9

पिछले साल दीपिका पादुकोण सुशांत केस की वजह से भी विवादों में फंसती दिखीं. ड्रग्स केस तो काफी बाद में आया था, उससे पहले ही एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था. 

Advertisement
दीपिका
  • 4/9

दीपिका ने डिप्रेशन को लेकर कई सारे ट्वीट किए थे. उनका एक  ट्वीट काफी वायरल रहा और उस पर बहस भी छिड़ गई. एक्ट्रेस ने कहा था- मेरे बाद दोहराइए- आप डिप्रेशन से बाहर नहीं आ सकते हैं, मेरे बाद दोहराइए- दुखी होना और डिप्रेशन में फर्क होता है. अब दीपिका का ये ज्ञान उन्हीं पर भारी पड़ गया और उन्हें काफी ट्रोल किया गया.

दीपिका
  • 5/9

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने दीपिका के ट्वीट पर मुंहतोड़ जवाब दिया. जब दीपिका ड्रग्स केस में फंस गईं, तब ट्वीट कर कहा गया- मेरे बाद दोहराइए- ड्रग्स लेने की वजह से भी डिप्रेशन होता है. अमीर स्टार के बच्चे जो अपनी परवरिश पर काफी इतराते हैं, वो अपने मैनेजर से पूछते हैं- माल है क्या.

दीपिका
  • 6/9

अब दीपिका पादुकोण का सुशांत केस में नाम आने के बाद से विवाद में फंसने का सिलसिला भी लगातार जारी रहा. दीपिका की एक ऐसी वाट्सएप चैट वायरल हो गई जिस वजह से वे एनसीबी के निशाने पर आ गईं.

दीपिका
  • 7/9

दरअसल दीपिका की उनकी मैनेजर संग एक वाट्सएप चैट वायरल हो गई थी. उस चैट में दीपिका माल मांग रही थीं. पूछताछ के दौरान एक्ट्रेस ने ये बात कबूल भी कर ली थी.

दीपिका
  • 8/9

वैसे 2020 से पहले भी ऐसे मौके देखने को मिले हैं जब दीपिका को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा है. साल 2018 में रिलीज हुईं उनकी फिल्म पद्मावत पर काफी बवाल काटा गया था. उस फिल्म की वजह से दीपिका और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को जान से मारने की धमकी भी मिली थी. करणी सेना की तरफ से कहा गया था कि फिल्म में राजपूतों का अपमान किया गया है.

दीपिका
  • 9/9

एक्ट्रेस फिल्म में दिखने वाले गानों की वजह से भी मुसीबत में फंसी हैं. जब उनका गाना दम मारो मद रिलीज हुआ था, तब उस गाने के बोल पर काफी आपत्ति जाहिर की गई थी. सोशल मीडिया पर दीपिका के लिए तरह-तरह के कमेंट किए गए थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement