scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'बॉर्डर 2' में दिलजीत दोसांझ की दुल्हन बनीं सोनम बाजवा, लाल जोड़े में दिखीं खूबसूरत, Photos

Sonam Bajwa 
  • 1/8

जेपी दत्ता की आइकॉनिक फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल बस कुछ ही दिनों में रिलीज होने जा रहा है. इस फिल्म में भी हमें भारत के वीर जवानों का शौर्य दिखेगा, जिसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म की रिलीज से पहले एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने अपनी कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. 

Photo: Instagram @sonambajwa

Sonam Bajwa 
  • 2/8

पंजाबी सिनेमा की सबसे बड़ी एक्ट्रेस में से एक सोनम बाजवा भी 'बॉर्डर 2' का हिस्सा हैं. वो दिलजीत दोसांझ की पत्नी का रोल निभाती हुई नजर आने वाली हैं. 

Photo: Instagram @sonambajwa

Sonam Bajwa 
  • 3/8

फिल्म में सोनम और दिलजीत की शादी का सीक्वेंस भी दिखाया जाएगा. इस दौरान एक्ट्रेस दुल्हन की तरह सजी हुई दिखेंगी. इंस्टाग्राम पर सोनम का दुल्हन लुक काफी वायरल हो रहा है. 

Photo: Instagram @sonambajwa

Advertisement
Sonam Bajwa 
  • 4/8

लाल जोड़े में सोनम बेहद खूबसूरत दिखीं. फिल्म की कहानी 1970s में बेस्ड है. ऐसे में उनका दुल्हन वाला लुक भी तभी के जमाने के मुताबिक डिजाइन किया गया है. सोनम डोली में बैठकर अलग-अलग पोज दे रही हैं.

Photo: Instagram @sonambajwa

Sonam Bajwa 
  • 5/8

सोनम बाजवा का दुल्हन लुक देखकर फैंस खुद को एक्ट्रेस की तारीफ करने से रोक नहीं पा रहे हैं. उनकी बेस्ट फ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने भी सोनम की खूबसूरती पर दिल हारते हुए कमेंट किया है.

Photo: Instagram @sonambajwa

Sonam Bajwa 
  • 6/8

दिशा ने सोनम के लुक पर लिखा, 'सबसे खूबसूरत लड़की'. वहीं उनके फैंस ने कमेंट करके एक्ट्रेस की तारीफ में 'पटोला', 'माशाल्लाह' जैसी बातें लिखीं.

Photo: Instagram @sonambajwa

Sonam Bajwa
  • 7/8

'बॉर्डर 2' सोनम बाजवा की एक साल में चौथी बॉलीवुड फिल्म है. इससे पहले वो 'हाउसफुल 5', 'बागी 4' और 'एक दीवाने की दीवानियत' में नजर आई थीं. 'बॉर्डर 2' सोनम और दिलजीत दोसांझ की एक साथ छठी फिल्म है. इससे पहले दोनों पांच पंजाबी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.

Photo: Instagram @sonambajwa

Sonam Bajwa 
  • 8/8

बात करें 'बॉर्डर 2' की, तो ये फिल्म 23 जनवरी को रिलीज होगी जिसमें वरुण धवन, अहान शेट्टी जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं. उनके अलावा मोना सिंह, आन्या सिंह और मेधा राणा फीमेल लीड में हैं. 

Photo: Instagram @sonambajwa

Advertisement
Advertisement