एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपूर की हाल ही में शादी हुई है. इस बीच एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन नूपुर की शादी की खास तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. जिसमें चूड़ा और कलीरा सेरेमनी की झलक दिखाई है. (Photo: Instagram/nupursanon)
चूड़ा और कलीरा रस्म की शुरुआत नूपुर और कृति ने पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना की और जीवन के इस नए चैप्टर के लिए सुख-शांति की कामना की. (Photo: Instagram/nupursanon)
नूपुर की शादी की रस्मों से आई इन फोटोज में कृति सेनन अपनी छोटी बहन पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. दोनों बहनों की यह बॉन्डिंग फैंस का दिल जीत रही है. (Photo: Instagram/nupursanon)
इस रस्म के बीच दुल्हन अपनी अविवाहित बहन और सहेलियों के सिर पर कलीरे झाड़ती है. माना जाता है कि सिर पर कलीरा टूट कर गिरने से अगली शादी उसी की होती है. (Photo: Instagram/nupursanon)
रस्मों के बीच नूपुर के हाथों की मेहंदी और उन पर सजे लाल चूड़े के साथ कलीरे उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. मोतियों से सजे कलीरों की डिजाइन बेहद रॉयल लग रही है. (Photo: Instagram/nupursanon)
इस रस्म में जहां कृति सेनन डार्क पिंक कलर के हैवी वर्क वाले सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं नूपुर ने फिरोजी और गोल्डन वर्क वाले ट्रेडिशनल आउटफिट को चुना, जो उन पर खिल रहा है. (Photo: Instagram/nupursanon)
नूपुर की वेडिंग एक्सेसरीज में कलीरों के डिजाइन और उसपर लगे बारीक घुंघरू उनके ट्रेडिशनल लुक को एक मॉडर्न टच दे रहे थे. (Photo: Instagram/nupursanon)
इस फ्रेम में सेनन परिवार की खुशी देखते ही बन रही है. नूपुर के माता-पिता अपनी दोनों बेटियों के साथ इस कभी न भूलने वाले खास पल को एन्जॉय कर रहे हैं. (Photo: Instagram/nupursanon)
नूपुर की शादी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और फैंस उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं. (Photo: Instagram/nupursanon)