scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बॉलीवुड सेलेब्स का Christmas सेलिब्रेशन, कपूर्स की पार्टी में सैफ-बच्चों संग पहुंचीं Kareena Kapoor

करीना कपूर खान, मलाइका अरोड़ा, तारा सुतारिया
  • 1/13

दुनिया भर में 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाया जा रहा है. इसमें बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं. हर साल कपूर खानदान पार्टी करता है, जहां पूरा परिवार साथ नजर आता है और एन्जॉय करता है. वहीं, मलाइका अरोड़ा अपनी मम्मी के घर सेलिब्रेट करने के लिए जाती हैं. 

अर्जुन कपूर
  • 2/13

हर बार की तरह इस बार भी अर्जुन कपूर एक्ट्रेस संग सेलिब्रेशन का हिस्सा बने. इसके अलावा करीना कपूर खान हाल ही में कोविड-19 निगेटिव आईं. 

करीना कपूर खान
  • 3/13

पहले कहा जा रहा था कि करीना इस बार पार्टी का हिस्सा नहीं बन पाएंगी, लेकिन रिपोर्ट के निगेटिव आने के बाद एक्ट्रेस लंच में पूरे परिवार से मिल सकी हैं. इस दौरान इनके साथ सैफ अली खान और दोनों बच्चे भी नजर आए.

Advertisement
करीना कपूर
  • 4/13

कपूर परिवार की इस बार पार्टी कुणाल शशि कपूर के घर रखी गई. इसमें करीना कपूर ब्राउन लेदर पैंट्स और ब्लैक स्वेटर पहनकर पहुंची. सैफ अली खान ने ब्लू टी शर्ट और जीन्स पहनी थी, जिसके साथ बेज कलर के वेलवेट शूज कैरी किए हुए थे. वहीं, तैमूर व्हाइट कुर्ता पायजामा में नजर आए. जहांगीर ने पापा सैफ संग मैचिंग आउटफिट पहना था. 

अरमान जैन
  • 5/13

रीमा कपूर और मनोज जैन के बेटे अरमान जैन अपनी पत्नी संग पार्टी का हिस्सा बनें. व्हाइट स्वेटर के साथ ब्लू डेनिम्स अरमान ने पहनी थी. वहीं, इनकी पत्नी व्हाइट बेस के फ्लावर प्रिंट ड्रेस में नजर आईं. 

आदर जैन
  • 6/13

इनके दूसरे बेटे आदर जैन, गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया संग पार्टी में शामिल हुए. कहा जा रहा है कि दोनों पिछले कुछ समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इस बार शादी का नंबर आदर जैन का ही है. 

नव्या नवेली नंदा
  • 7/13

अमिताभ बच्चन के नाती और नातिन अगस्त्या नंदा और नव्या नवेली नंदा भी कपूर्स की पार्टी में शामिल हुए. नव्या ने येलो लॉन्ग ड्रेस पहनी थी, जिसके साथ व्हाइट स्नीकर्स कैरी किए थे. वहीं, अगस्त्या ब्लैक आउटफिट में नजर आए. 

करिश्मा कपूर
  • 8/13

करिश्मा कपूर मां बबीता कपूर और दोनों बच्चों संग पार्टी का हिस्सा बनीं. रेड लॉन्ग वन ऑफ शोल्डर ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आईं. वहीं, बेटी ने ग्रीन शॉर्ट ड्रेस कैरी की हुई थी. 

मलाइका अरोड़ा
  • 9/13

मलाइका अरोड़ा की इस बार क्रिसमस सेलिब्रेशन पार्टी अपनी मम्मी के घर हुई. इस दौरान एक्ट्रेस ब्लैक, व्हाइट और रेड ड्रेस में नजर आईं. साथ में अर्जुन कपूर और बेटे भी दिखाई दिए. 

Advertisement
अमृता अरोड़ा
  • 10/13

इसके अलावा बहन अमृता अरोड़ा अपने पूरे परिवार संग इस सेलिब्रेशन का हिस्सा रहीं. ग्रीन शिमरी ड्रेस और हाई हील्स के साथ अमृता ने बालों को खुला रखा था. पति और दोनों बच्चों के साथ एक्ट्रेस ने पैपराजी को काफी पोज दिए. 

रणवीर सिंह
  • 11/13

एक्टर रणवीर सिंह ने इस बार क्रिसमस 'सेव द चिल्ड्रन फाउंडेशन' के साथ सेलिब्रेट किया. एक्टर एनजीओ में बच्चों संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए पहुंचे थे. 

रणवीर सिंह
  • 12/13

रणवीर सिंह की फिल्म 83, 24 दिसंबर को रिलीज हुई है. फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने रणवीर की ऑनस्क्रीन पत्नी रोमी भाटिया की भूमिका अदा की है. 

रणवीर सिंह
  • 13/13

रणवीर सिंह इस दौरान मल्टी कलर स्वेटर और ग्रीन पैंट्स में काफी डेपर नजर आए. इसके साथ उन्होंने ब्लैक कैप कैरी की हुई थी और डबल कलर शेड्स लगाए हुए थे. रणवीर सिंह की बच्चों संग मस्ती करते हुए फोटोज काफी वायरल हो रही हैं. 

Advertisement
Advertisement