scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मां की तरह हिट स्टार नहीं बनीं ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेज, इंडस्ट्री में नहीं चला सिक्का

बॉलीवुड मदर्स
  • 1/7

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई मदर्स ऐसी रही हैं, जिन्होंने एक्टिंग से दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई. 80-90 के दशक की ये एक्ट्रेसेस आज भी भुलाई नहीं भूली जातीं. कई के तो बच्चे भी फिल्मी दुनिया का हिस्सा रहे, लेकिन अपनी मां जितने मशहूर न हो सके. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इन्हीं एक्ट्रेसेस के बारे में जो खुद तो इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा गईं, लेकिन बच्चे हिट न हो सके. 

ईशा देओल-हेमा मालिनी
  • 2/7

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी बीते जमाने की कितनी बड़ी हीरोइन थीं यह सब जानते हैं, लेकिन बेटी ईशा देओल का सिक्का सिनेमा में कुछ खास नहीं चल पाया. ईशा  के खाते में हिट फिल्मों की संख्या न के बराबर है.

माला-प्रतिभा सिन्हा
  • 3/7

80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस माला सिन्हा की बेटी प्रतिभा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1992 में की थी, लेकिन उनकी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं, जिसके बाद उन्होंने 2000 में फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. मां माला सिन्हा को इसका गम हमेशा रहा.

Advertisement
सलमा-साशा आगा
  • 4/7

'निकाह' फिल्म से सबसे ज्यादा मशहूर होने वाली हीरोइन सलमा आगा की बेटी साशा आगा का हिंदी फिल्म 'औरंगजेब' से डेब्यू हुआ था. डेब्यू तो धमाकेदार रहा, लेकिन उसके बाद उनका नाम भी नहीं सुनाई दिया.

तनुजा-तनीषा मुखर्जी
  • 5/7

तनुजा अपने जमाने की सबसे खूबसूरत और हिट एक्ट्रेस रही हैं, लेकिन उनकी छोटी बेटी तनीषा फिल्मों में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं. जहां उनकी बड़ी बेटी काजोल हिट रहीं. वहीं, तनीषा इसमें विफल रहीं.

मुनमुन-रिया सेन
  • 6/7

मुनमुन सेन बंगाली और हिंदी फिल्मों में बोल्ड हीरोइन के रूप में जानी जाती थीं. बेटी रिया सेन ने अपने लिए ग्लैमरस इमेज बनाने की कोशिश तो बहुत की, लेकिन फिल्मों में ज्यादा टिक नहीं पाईं.

हेमा मालिनी-ईशा देओल
  • 7/7

(फोटो क्रेडिट- Getty Images)

Advertisement
Advertisement