scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

LFW 2020: सॉक वेस्ट से बने ऑउटफिट में अथिया ने बिखेरा जलवा

अथ‍िया शेट्टी
  • 1/8

लैक्मे फैशन वीक डिजिटल एड‍िशन 2020 के लिए सुनील शेट्टी की बेटी एक्ट्रेस अथ‍िया शेट्टी ने इस बार खास आउटफिट पहना. उन्होंने डिजाइनर आयशा राव के डिजाइंस को फ्लॉन्ट किया जिसमें मोजे का इस्तेमाल किया गया था. 
 

अथ‍िया शेट्टी
  • 2/8

अथ‍िया ने मल्टी कलर्ड फुल स्लीव्स चोली और मैचिंग स्कर्ट पहना था. फ्लोरल एंब्रॉयडरी वाले इस आउटफिट में अथ‍िया काफी जंच रही थीं. अथ‍िया का यह शो-स्टॉपर आउटफिट सॉक वेस्ट से बनाया गया था. इसका मुख्य मकसद ससटेनेबल फैशन को प्रमोट करना था. 

अथ‍िया शेट्टी
  • 3/8

अथ‍िया ने इंस्टाग्राम पर इसकी फोटोज साझा करते हुए आयशा राव को शुक्र‍िया भी कहा है. उन्होंने लिखा- 'आयशा राव के लिए वॉक करना बहुत अच्छा रहा, जिनका कलेक्शन ससटेनेबल फैशन की अहमियत बताता है, सॉक वेस्ट को फेब्र‍िक के तौर पर इंट्रोड्यूस कर रहे हैं'. 

Advertisement
अथ‍िया शेट्टी
  • 4/8

इसी के साथ अथ‍िया ने वर्चुअल शो में जगह देने के लिए लैक्मे फैशन वीक को भी धन्यवाद यिा है. अथ‍िया की फोटोज पर सेलेब्स ने भी कमेंट किए हैं. रिद्ध‍िमा कपूर साहनी ने अथ‍िया की फोटोज को स्टनिंग बताया है. 
 

अथ‍िया शेट्टी
  • 5/8

अथ‍िया सोशल मीड‍िया पर यूं तो काफी एक्ट‍िव रहती हैं लेक‍िन वे क्रिकेटर केएल राहुल के साथ अपने रिलेशन को लेकर ज्यादा चर्चा में रही हैं. हालांकि दोनों ने बस तस्वीरों के जर‍िए अपने रिलेशन का हिंट दिया है. 
 

अथ‍िया शेट्टी
  • 6/8

केएल राहुल के बर्थडे पर अथ‍िया ने उसके साथ फोटो साझा की थी. इसके साथ उन्होंने लिखा था- 'हैप्पी बर्थडे माई पर्सन. साथ में एक व्हाइट हार्ट इमोजी भी शेयर किया था. 
 

अथ‍िया शेट्टी
  • 7/8

बीच में दोनों के रिश्तों में खटास की बात भी चर्चा में थी, जब अथ‍िया ने एक और फोटो शेयर की थी जिसमें उन्होंने केएल राहुल की तस्वीर को क्रॉप किया हुआ था. लेक‍िन इस मामले में भी किसी ने कुछ नहीं कहा. 
 

अथ‍िया शेट्टी
  • 8/8

वर्कफ्रंट की बात करें तो अथिया शेट्टी को पिछली बार फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में नवाजुद्दीन सिद्ध‍िकी के साथ देखा गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई, पर अथ‍िया की एक्ट‍िंग को लोगों ने सराहा. 
 

Advertisement
Advertisement