बॉलीवुड में ज्यादातर एक्ट्रेस अपने दिलकश अंदाज और फैशन च्वॉइस से फैंस को इंप्रेस करती हैं. इनमें बी टाउन की गॉर्जियस डीवा अनन्या पांडे के बीच लुक्स फैंस के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं. अनन्या इन दिनों अपने वाब्रेंट और स्टनिंग बीच लुक से फैंस के दिलों की धड़कनों को तेज कर रही हैं.
अनन्या ने अपनी मोनोकानी फोटोज से इंटरनेट का टेंपरेचर हाई करने के बाद अब शिमरी डीप प्लंजिंग नेकलाइन ड्रेस में बीच पर चिल करते हुए अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो में अनन्या का लुक किसी डीवा से कम नहीं हैं.
शिमरी शॉर्ट ड्रेस के साथ अनन्या ने कई सारे ट्रेंडी नेकपीस कैरी किए हैं, जो एक्ट्रेस के लुक में ग्लैमर का तड़का एड कर रहे हैं. अनन्या ने इस लुक के साथ ट्रेंडी ईयर रिंग्स भी कैरी किए हैं.
फोटोज में अनन्या न्यूड ग्लॉसी मेकअप और ओपन कर्ली हेयर में फ्रेश लुक में नजर आ रही हैं. अनन्या झूले पर बैठी पोज दे रही हैं. फोटो में अनन्या जिस अंदाज में कैमरे की ओर देख रही हैं, वो किसी को भी मदहोश कर सकता है.
अनन्या की इस बीच लुक पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं. महज कुछ ही घंटों में एक्ट्रेस की फोटोज को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस एक्ट्रेस पर बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं.
अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म गहराइयां है. इस मल्टीस्टारर मूवी में अनन्या पांडे के अलावा दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म 11 फरवरी 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.