scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

रणबीर और उनके परिवार के लिए आलिया भट्ट ने रखी क्रिसमस पार्टी, INSIDE PHOTOS

आलिया और रणबीर
  • 1/7

क्रिसमस का दिन आलिया और रणबीर के लिए काफी खास था. इस दिन ये जोड़ी खबरों में छाई रही और पार्टी एन्जॉय करने में लगी थी. कपूर परिवार के साथ क्रिसमस लंच करने के बाद आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर और अपने परिवार के लिए क्रिसमस डिनर का आयोजन किया. इस छोटे से सेलिब्रेशन में आलिया के माता-पिता और बहन के साथ रणबीर की मां और बड़ी बहन रिद्धिमा का परिवार शामिल हुआ.
 

आलिया और रणबीर
  • 2/7

इस क्रिसमस डिनर को आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने होस्ट किया था. इस सेलिब्रेशन में उनके पिता महेश भट्ट, मां सोनी राजदान, बहन शाहीन भट्ट बेहद खुश नजर आए. साथ ही रणबीर कपूर और उनकी मां नीतू कपूर संग बहन रिद्धिमा कपूर साहनी, उनके पति भरत साहनी और बेटी समारा साहनी भी शामिल हुए. इन सभी के अलावा डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी इस पार्टी में नजर आए. 
 

आलिया और रणबीर
  • 3/7

पार्टी के फोटोज को रिद्धिमा साहनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. फोटोज में सभी को खुशी-खुशी पोज करते हुए देखा जा सकता है. फैमिली फोटो शेयर करते हुए रिद्धिमा ने बताया कि कैसे सभी का समय साथ में बिता. इसके अलावा उन्होंने आलिया, उनकी बहन शाहीन और अपनी मां नीतू कपूर संग भी फोटो शेयर की और उन्हें अपनी गर्ल्स बताया. 
 

Advertisement
आलिया और रणबीर
  • 4/7

रिद्धिमा ने आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान की तारीफ भी की. रिद्धिमा ने उन्हें बेस्ट मेजबान बताया. उन्होंने सोनी राजदान संग यह क्यूट फोटो शेयर की. सोनी पाउट करती हुई बेहद क्यूट लग रही हैं. इसके अलावा रिद्धिमा ने अयान मुखर्जी संग भी फोटो शेयर की है. 
 

आलिया और रणबीर
  • 5/7

रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपने पति भरत साहनी, बेटी समारा और मां नीतू कपूर के साथ भी फोटो शेयर की है. रिद्धिमा ने क्रिसमस के मौके पर ब्लैक ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. बाकी सब भी काफी बढ़िया अंदाज में नजर आए. 
 

आलिया और रणबीर
  • 6/7

बता दें कि आलिया भट्ट अपने घर के क्रिसमस डिनर से पहले बॉयफ्रेंड रणबीर संग कपूर खानदान के क्रिसमस लंच पर पहुंची थीं. इस पार्टी की फोटोज को करीना और करिश्मा कपूर ने शेयर किया है. फोटोज में आलिया भट्ट को सांता का कैप पहने देखा जा सकता है. आलिया ने खुद भी मिसेज क्लॉज बने हुए अपनी फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
 

आलिया और रणबीर
  • 7/7

करीना कपूर की पार्टी में सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, तारा सुतारिया, आदर जैन, अरमान जैन और निशा मल्होत्रा पहुंचे थे. साथ ही करीना-करिश्मा के पिता रंधीर कपूर भी इस पार्टी का हिस्सा बनें. आलिया भट्ट इस पार्टी में काफी खुश और मस्तीभरे अंदाज में नजर आईं.
 

(फोटो में रिद्धिमा कपूर और रणबीर कपूर)

Photo Source- Riddhima Kapoor Sahni Official Instagram/@riddhimakapoorsahniofficial

Advertisement
Advertisement